18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनेट हॉल का फिर जीर्णोद्धार

अब तक 42 लाख रुपये खर्च हुए रांची : रांची विवि में विद्यार्थियों से परीक्षा मद में लिये गये पैसे से सीनेट हॉल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. वर्ष 2011 में मौलाना आजाद सीनेट हॉल का जीर्णोद्धार कराया गया था. उस समय 72 लाख रुपये खर्च किये गये थे. पुन: तीन साल के अंदर […]

अब तक 42 लाख रुपये खर्च हुए

रांची : रांची विवि में विद्यार्थियों से परीक्षा मद में लिये गये पैसे से सीनेट हॉल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. वर्ष 2011 में मौलाना आजाद सीनेट हॉल का जीर्णोद्धार कराया गया था. उस समय 72 लाख रुपये खर्च किये गये थे.

पुन: तीन साल के अंदर ही सीनेट हॉल का जीर्णोद्धार कर नया रूप दिया जा रहा है. इसके लिए अब तक 42 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 में खर्च किये गये 72 लाख रुपये में 50 लाख रुपये राज्य सरकार ने दिये थे, जबकि 22 लाख रुपये विवि प्रशासन ने परीक्षा फंड से खर्च किया था.

एक बार फिर नवंबर 2014 में सीनेट की बैठक के मद्देनजर सीनेट हॉल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इस बार इसे नया रूप दिया जा रहा है. विधानसभा की तरह ही स्थायी टेबल व कुरसी लगाये जा रहे हैं.

दीवारों का रंगरोगन किया जा रहा है. इसमें अब तक 42 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. काम अभी भी अधूरा ही है. परीक्षा फंड की राशि से विकास कार्य होते हैं लेकिन इसे वापस नहीं किया जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें