Advertisement
रांची : फरार अपराधियों पर होगी इनाम की घोषणा
रांची : राज्य के कुख्यात फरार अपराधियों के खिलाफ अब सरकार के स्तर से इनाम की घोषणा होगी. इसके लिए सीआइडी मुख्यालय ने राज्य के सभी रेंज डीआइजी को अपराधियों के खिलाफ इनाम की घोषणा करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी है. यह जिम्मेवारी पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सौंपी गयी है. […]
रांची : राज्य के कुख्यात फरार अपराधियों के खिलाफ अब सरकार के स्तर से इनाम की घोषणा होगी. इसके लिए सीआइडी मुख्यालय ने राज्य के सभी रेंज डीआइजी को अपराधियों के खिलाफ इनाम की घोषणा करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी है. यह जिम्मेवारी पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सौंपी गयी है. प्रस्ताव तैयार करने से पहले संबंधित अपराधियों के खिलाफ इश्तेहार और कुर्की जब्ती का तामिला करने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार विभिन्न जिलों से फरार कुख्यात अपराधी अपने सहयोगियों के साथ गंभीर प्रवृत्ति की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में इनकी गिरफ्तारी आम लोगों की सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक है. प्रस्ताव तैयार होने के बाद पुलिस मुख्यालय के स्तर से संबंधित अपराधी के खिलाफ इनाम की घोषणा के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा.
उल्लेखनीय है कि अमन श्रीवास्तव लंबे समय से पुलिस की नजर में फरार है. लेकिन फरार रहते हुए भी उसकी अपराधिक गतिविधियां कम नहीं हुई है.
इसके अलावा राज्य के दूसरे कई बड़े अपराधी भी लंबे समय से फरार हैं, जिसमें लखन सिंह का नाम भी शामिल है. पूर्व में उसके मरने की बात भी सामने आ चुकी है. लेकिन अभी तक पुलिस अधिकारियों ने उसके मरने की पुष्टि अाधिकारिक रूप से नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement