Advertisement
रांची : प्लस टू शिक्षकों का रुका है तबादला, प्राथमिक की लिस्ट जारी नहीं
स्थापना समिति की बैठक के बाद भी शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर नहीं हो पाया ठोस फैसला प्लस टू विद्यालय के 225 शिक्षकों का अधिसूचना के बाद स्थगित हुआ स्थानांतरण प्राथमिक विद्यालयों के 700 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण भी अधर में रांची : राज्य के प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय तक के […]
स्थापना समिति की बैठक के बाद भी शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर नहीं हो पाया ठोस फैसला
प्लस टू विद्यालय के 225 शिक्षकों का अधिसूचना के बाद स्थगित हुआ स्थानांतरण
प्राथमिक विद्यालयों के 700 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण भी अधर में
रांची : राज्य के प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय तक के शिक्षकों के स्थानांतरण का मामला स्थापना समिति की बैठक के बाद भी लटक गया. फिलहाल शिक्षक स्थानांतरण की अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं. प्लस टू उच्च विद्यालय के 225 शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गयी थी.
स्थानांतरण के बाद शिक्षकों ने नये विद्यालयों में योगदान भी दे दिया था, जिसके बाद तत्काल ही स्थानांतरण पर रोक लगा दी गयी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा स्थानांतरण पर रोक लगाने को लेकर जारी पत्र में कहा गया था शिक्षा मंत्री के अगले आदेश तक स्थानांतरण आदेश को स्थगित किया जाता है. अब शिक्षक स्थानांतरण को लेकर अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं.
एक ओर प्लस टू विद्यालय के शिक्षक स्थानांतरण आदेश पर लगी रोक के हटने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक स्थानांतरण आदेश जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. राज्य के 700 प्राथमिक शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर 31 जुलाई को राज्य स्थापना समिति की बैठक हुई थी. स्थापना समिति की बैठक के 16 दिन बाद भी प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी नहीं की गयी.
पति-पत्नी व असाध्य रोग वाले को प्राथमिकता
प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जिलों से लगभग 700 आवेदन भेजे गये थे. राज्य स्थापना समिति की बैठक में इन पर विचार किया गया. जिलों से भेजे गये आवेदन में ऐसे कई आवेदन भी शामिल हैं, जो अंतर जिला स्थानांतरण के मापदंड के अनुरूप नहीं हैं.
ऐसे में अंतर जिला स्थानांतरण में वैसे शिक्षकों के आवेदन को प्राथमिकता दी जायेगी, जो असाध्य रोग से पीड़ित हैं, या फिर पति-पत्नी ने एक जिला में स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया हो. ज्ञात हो कि शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर बनायी गयी नियमावली में भी केवल पति-पत्नी व असाध्य रोगवाले शिक्षकों को ही अंतर जिला स्थानांतरण का अवसर देने की बात कही गयी है. जानकारी के अनुसार स्थानांतरण का लिस्ट इस माह जारी होने की संभावना है.
प्लस टू शिक्षकों का रद्द हो सकता है स्थानांतरण
रांची : प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों के स्थानांतरण को फिलहाल स्थगित किया गया है. स्थानांतरण आदेश पर लगी रोक के हटने की संभावना कम है. ऐसे में शिक्षकों का स्थानांतरण आदेश रद्द किया जा सकता है. इधर शिक्षक स्थानांतरण आदेश पर लगायी गयी रोक को हटाने की मांग कर रहे हैं.
जल्द जारी की जायेगी इसकी अधिसूचना
प्राथमिक शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए जिलों से आवेदन भेजा गया है. अंतर जिला स्थानांतरण के आवेदन पर स्थापना समिति की बैठक में विचार किया गया था. स्थानांतरण को लेकर अधिसूचना जल्द जारी कर दी जायेगी.
विनोद कुमार, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement