24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की कमी

रांची : रांची जिले के मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की भारी कमी है. प्रधानाध्यापकों के अधिकांश पद वर्षों से रिक्त पड़े हैं. 299 मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के स्वीकृत पदों में से मात्र आठ ही कार्यरत हैं. इसमें से दो प्रधानाध्यापक अगले कुछ माह में सेवानिवृत्त हो जायेंगे. स्थायी प्रधानाध्यापकों के नहीं रहने से विद्यालयों […]

रांची : रांची जिले के मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की भारी कमी है. प्रधानाध्यापकों के अधिकांश पद वर्षों से रिक्त पड़े हैं. 299 मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के स्वीकृत पदों में से मात्र आठ ही कार्यरत हैं. इसमें से दो प्रधानाध्यापक अगले कुछ माह में सेवानिवृत्त हो जायेंगे. स्थायी प्रधानाध्यापकों के नहीं रहने से विद्यालयों में बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने पर असर पड़ रहा है.

विद्यालय का प्रशासन प्रभारी प्रधानाध्यापकों द्वारा चलाया जा रहा है. प्रारंभिक शिक्षकों को समय पर प्रोन्नति नहीं मिलने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है. लगभग 20 वर्षों से शिक्षकों की प्रोन्नति बाधित है. इस दाैरान रांची में जितने भी जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) पदस्थापित हुए, उन्होंने शिक्षकों को प्रोन्नति देने के प्रति उदासीनता बरती.
शिक्षक संगठनों की प्रोन्नति की मांग को लंबित रखा गया. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र चाैबे और प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने का जो दावा करता है, वह खोखला साबित हो रहा है. प्रभारी प्रधानाध्यापकों के भरोसे ही विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. वरीय शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति नहीं मिल पा रही है. विभाग का इस अोर ध्यान नहीं है.
ये स्थायी प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं : मवि तमाड़ के प्रधानाध्यापक राजकिशोर महतो, मवि तुंबागुटू नामकुम के विनय कुमार, मवि बेड़ो के अजय कुमार, मवि बेड़ो के रवींद्र तिवारी, मवि इटकी के कैशर आलम, मवि सोसई आश्रम मांडर के विभाकर मिश्र, मवि बिजुलिया रातू के सुरेंद्र शर्मा और मवि ललगुटवा नगड़ी के प्रधानाध्यापक अजय कुमार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें