रांची : जुडको द्वारा कराया जा रहा करमटोली तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य 15 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जायेगा. यह कार्य 4.50 करोड़ की लागत से हो रहा है, जिसके तहत तालाब के चारों ओर ग्रिल लगा दिया गया है. इसके अलावा पैदल चलने के लिए पाथवे का निर्माण किया गया है. तालाब में पानी […]
रांची : जुडको द्वारा कराया जा रहा करमटोली तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य 15 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जायेगा. यह कार्य 4.50 करोड़ की लागत से हो रहा है, जिसके तहत तालाब के चारों ओर ग्रिल लगा दिया गया है. इसके अलावा पैदल चलने के लिए पाथवे का निर्माण किया गया है.
तालाब में पानी नियमित रूप से आये, इसके लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सहित सरना स्थल का भी सौंदर्यीकरण किया गया है. तालाब की डिजाइन बनानेवाले आर्किटेक्ट राजीव चड्ढा की मानें, तो इस तालाब में ओपेन स्पेस का पर्याप्त ख्याल रखा गया है. एक बार जो भी यहां आयेगा, उसे इसका नजारा काफी पसंद आयेगा.
सीएम के आदेश के बाद रोकी गयी थी घेराबंदी : पूर्व में इस तालाब के चारों ओर घेराबंदी करने की योजना बनायी गयी थी. इसके लिए तालाब के काफी हिस्से में दीवार भी खड़ी कर दी गयी थी. लेकिन पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ने इस तालाब का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने तालाब के चारों ओर की जा रही घेराबंदी को रोककर किनारे-किनारे ग्रिल लगाने का आदेश दिया था. जिसके बाद तालाब के चारों ओर बनायी गयी कंक्रीट की दीवार को तोड़कर नये सिरे से इसकी घेराबंदी की गयी.