रांची : श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति की अोर से 23 व 24 अगस्त को अलबर्ट एक्का चौक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है . महोत्सव के आयोजन को लेकर मंगलवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रथम तल सभागार में समिति की बैठक हुई. जिसमें महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया . इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है.
Advertisement
जन्माष्टमी महोत्सव के लिए कमेटी गठित, 23 व 24 अगस्त को अलबर्ट एक्का चौक में होगा आयोजन
रांची : श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति की अोर से 23 व 24 अगस्त को अलबर्ट एक्का चौक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है . महोत्सव के आयोजन को लेकर मंगलवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रथम तल सभागार में समिति की बैठक हुई. जिसमें महोत्सव धूमधाम से मनाने का […]
जिसमें संरक्षक सांसद संजय सेठ, मंत्री सह विधायक सीपी सिंह एवं पूर्व सांसद अजय मारू हैं. 23 अगस्त को बाल गोपाल प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. वहीं 24 अगस्त को दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता , भजन संध्या सहित अन्य नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे .
कौन किस पद पर : समिति में अध्यक्ष मुकेश काबरा, महासचिव रमेंद्र कुमार,स्वागत समिति में सांसद महेश पोद्दार ,महापौर आशा लकड़ा, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक रामकुमार पाहन, विधायक जीतू चरण राम, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, कुणाल अाजमानी, संतोष जैन, पुनीत पोद्दार, अरुण छावछरिया व रविंद्र मोदी और कोषाध्यक्ष राम बांगड़ रखे गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement