27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकीदतमंदों ने मांगी अमन की दुआ

इटकी : इटकी में ईद-उल-अजहा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया. मस्जिदों में विशेष नमाज के बाद कुर्बानी देने का सिलसिला शुरू हुआ. कुर्बानी देने का कार्य तीन दिनों तक जारी रहेगा. बारिश के कारण इटकी ईदगाह की बजाय जामा मस्जिद में नमाज अदा की गयी. नमाज कारी इनामुल्लाह ने अदा करायी. मस्जिद-ए-जाफर, मदीना, उम्मे सलमा, […]

इटकी : इटकी में ईद-उल-अजहा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया. मस्जिदों में विशेष नमाज के बाद कुर्बानी देने का सिलसिला शुरू हुआ. कुर्बानी देने का कार्य तीन दिनों तक जारी रहेगा. बारिश के कारण इटकी ईदगाह की बजाय जामा मस्जिद में नमाज अदा की गयी.
नमाज कारी इनामुल्लाह ने अदा करायी. मस्जिद-ए-जाफर, मदीना, उम्मे सलमा, सैयदा, रसीद, आयशा, नूर व आइसिया मस्जिदों में भी लोगों ने नमाज अदा की. इधर एक ही दिन बकरीद व सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण पुलिस की गश्त तेज रही. बीडीओ पंकज कुमार व थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास के नेतृत्व में इटकी बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहे.
रातू. रातू में महादेव टंगरा, हुरहुरी, फुटकलटोली, सिमलिया, काठीटांड़, पाली, कन्नौज, बानापीड़ी, परहेपाट, पुरियो, पिर्रा, अगड़ू, भोंडा, बिजुलिया, चापाटोली, चितरकोटा बड़काटोली, तिगरा, हिसरी, बाजपुर व गड़री सहित अन्य स्थानों पर नमाज अदा कर धर्मावलंबियों ने कुर्बानी दी.
प्रखंड अंजुमन कमेटी के सदर कमरुल हक के सौजन्य से ईदगाह टंगरा, पाली, हुरहुरी, फुटकलटोली व सिमलिया में स्वागत शिविर लगाया गया. इस दौरान डीएसपी हरिश्चंद्र सिंह, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार राय, बीडीओ अविनाश पुर्णेंदू विधि व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में गश्त लगाते रहे. दंडाधिकारी के रूप में सुधीर जायसवाल, बली उरांव, अरुण ओझा, फगुआ उरांव सहित सशस्त्र बल के जवान तैनात थे.
बुढ़मू. प्रखंड में बकरीद शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. ईदगाहों में प्रात: आठ बजे नमाज अदा की गयी. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले लगकर पर्व की बधाई दी.
सिकिदिरी. सिकिदिरी व आसपास के धर्मावलंबियों ने कुटे स्थित मरकजी ईदगाह में विशेष नमाज अदा की. नमाज मरकजी जामा मस्जिद के इमाम हाफिज असलम फैजी ने सुबह आठ बजे अदा करायी. इसके बाद देश में अमन-चैन के लिए दुआ की गयी.
थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी, पूर्व उपप्रमुख मुंतजिर अहमद रजा, खालिक खान, नाजिर खान, अमीर हमजा अंसारी, कलंदर आजाद, मुस्लिम फैजी, अफजल अंसारी, खुर्शीद अंसारी, जुबैर अंसारी ने लोगों को पर्व की मुबारकबाद दी.
मेसरा. बीआइटी, खेलगांव, चुटु, मेसरा, केदल, नेवरी, चंदवे, सैनिक कॉलोनी, बूटी खिजुर टोला सहित कई स्थानों पर नमाज अदा की गयी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस क्षेत्र में गश्त करती दिखी.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी सहित आसपास के गांवों में बकरीद हर्षोल्लास मनाया गया. नमाज के बाद धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे के गले मिल कर बधाई दी.
ओरमांझी. प्रखंड के चकला, दड़दाग, बरवे, कामता, कुटे, इरबा, मंदरो, मायापुर, टुनडाहुली, आनंदी व चुटुपालू सहित अन्य स्थानों में बकरीद की नमाज अदा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें