रांची : तुपुदाना के हजाम गांव में सात लोगों की सामूहिक हत्याकांड के केस में 14 साल से फरार हरि महतो (35) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी कांके के करगी गांव से हुई है.
Advertisement
सात हत्याओं का आरोपी 14 साल बाद पकड़ा गया
रांची : तुपुदाना के हजाम गांव में सात लोगों की सामूहिक हत्याकांड के केस में 14 साल से फरार हरि महतो (35) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी कांके के करगी गांव से हुई है. वह मूल रूप से हजाम का रहने वाला है. उसने घटना में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार […]
वह मूल रूप से हजाम का रहने वाला है. उसने घटना में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. इस केस में छह अन्य आरोपी अब तक फरार हैं. इनको गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता ने विशेष टीम का गठन किया है.
हरि महतो ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हजाम गांव में जमीन विवाद में 2005 में बलबीर महतो और उसके परिवार से जुड़े सात लोगों की हत्या कर दी गयी थी. वारदात के दौरान बलबीर महतो की पत्नी और उसके एक बेटे ने भाग कर अपनी जान बचायी थी.
इस केस में नाम आने के बाद हरि महतो भाग कर पंजाब चला गया था. वह पंजाब में लंबे समय तक मजदूरी और दूसरे काम करता रहा. 14 साल बाद वह रांची लौटा था. इस सामूहिक हत्याकांड में 17 लोगों का नाम आया था.
केस में पुलिस 10 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. एसएसपी इस केस की मॉनिटरिंग लगातार कर रहे थे. इधर इस केस में शामिल एक आरोपी के 14 साल बाद रांची लौटने की सूचना के बाद एसएसपी ने तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. टीम ने छापेमारी कर शनिवार की रात उसे कांके से पकड़ा. हरि महतो के खिलाफ न्यायालय से स्थायी वारंट भी जारी था.
हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए चला गया था पंजाब
रांची लौटने के बाद कांके के करगी में रह रहा था छिप कर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement