रांची : शहर में विभिन्न संगठनों के द्वारा सावन िमलन समारोह का आयोजन िकया जा रहा है. इसमें महिलाएं हरे रंग के परिधानों में शामिल होकर जहां रौनक बढ़ा रही हैं, वहीं विभिन्न कार्यक्रम व इवेंट्स मस्ती और उमंग को और भी बढ़ा रहे हैं.
Advertisement
सावन की हरियाली ने बढ़ायी रौनक
रांची : शहर में विभिन्न संगठनों के द्वारा सावन िमलन समारोह का आयोजन िकया जा रहा है. इसमें महिलाएं हरे रंग के परिधानों में शामिल होकर जहां रौनक बढ़ा रही हैं, वहीं विभिन्न कार्यक्रम व इवेंट्स मस्ती और उमंग को और भी बढ़ा रहे हैं. इस मौके पर गीत-संगीत के साथ लोक संस्कृति की जीवंतता […]
इस मौके पर गीत-संगीत के साथ लोक संस्कृति की जीवंतता भी झलक रही है. सावन मिलन में हर आयु वर्ग से महिलाओं की भागीदारी देखने को मिल रही है. यह एक-दूसरे को जानने-समझने का भी मौका देता है और सबकी भागीदारी भी रहती है.
बहावलपुरी पंजाबी महिला समिति का सावन मीट
रांची. बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति की ओर से शनिवार को लालपुर स्थित होटल लैंडमार्क में सावन मीट का आयोजन किया गया. मौके पर अध्यक्ष रवि नागपाल, सचिव मनीषा मिढ़ा व कमलेश मिढ़ा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस मौके पर फैशन शो, कैटवॉक,डांस सहित कई अन्य इवेंट्स हुए. कार्यक्रम में हर आयु वर्ग की महिलाएं शामिल हों, इसलिए ड्रा के माध्यम से विजेताओं का चयन किया गया. सावन क्वीन का खिताब स्वीटी सिडाना को दिया गया.इस प्रतियोगिता में प्रथम रनरअप शीतल तेहरी रही और सेकेंड रनरअप का खिताब श्रुति मिढ़ा को मिला.
उन्होंने अपने मेकअप और ज्वेलरी की वजह से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. सदस्यों के लिए समिति द्वारा खानपान की व्यवस्था भी की गयी थी . आयोजन में ज्योति मिढ़ा, खुशबू मिढ़ा, कंचन काठपाल,पूनम मुंजाल,ज्योति धमीजा,शीतल मुंजाल,श्वेता मुंजाल समेत अन्य महिलाओं का सहयोग रहा.
ममता इन्क्लेव में सावन की रही धूम
रांची. फेमिना ग्रुप की ओर से ममता इन्क्लेव सिंह मोड़ में सावन उत्सव का आयोजन किया गया़ उत्सव में महिलाएं ग्रीन थीम पर शामिल हुईं, महिलाअों ने कजरी गाया और जमकर सावन की मस्ती की़ मौके पर प्रिया, नीतू, श्वेता, शशि, पायल, खुशी, अर्चना, रीना , कुसुम, मौसम और अन्य उपस्थित थी़ं
लायंस समर्पण ने मनाया सावन उत्सव
रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची समर्पण की ओर से शनिवार को सावन उत्सव का आयोजन किया गया़ उत्सव में महिलाओं ने हरे रंग के परिधान में उपस्थित होकर सावन गीत गाया़ साथ ही कई तरह के फनी इवेंट्स का भी आयोजन किया़ मौके पर सुमिता, सीमा, रीना अग्रवाल, रेखा कुमार, उषा, निकिता और अन्य उपस्थित थी़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement