रांची : लोहरदगा में भाकपा माओवादी के नक्सली नकुल यादव के खिलाफ दूसरे चरण का अभियान जल्द शुरू होगा. यह जानकारी शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में डीआइजी प्रवीण कुमार सिंह ने दी.
डीआइजी ने कहा है कि पीएलएफआइ के उग्रवादी दिनेश गोप के खिलाफ खूंटी में अभियान चलाया गया है. इस कारण वह खूंटी छोड़ कर भाग खड़ा हुआ है, उसी तरह नकुल यादव के खिलाफ भी ऑपरेशन चलाया जायेगा. अभियान में लोहरदगा के अलावा गुमला और लातेहार जिला को शामिल किया जायेगा.
डीआइजी ने बताया कि जिन बच्चों को नकुल यादव का दस्ता उठा कर ले गया है, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है. डीआइजी ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने नक्सलियों को बच्चा देने से इनकार कर दिया है, उनमें से पांच लोगों की हत्या की सूचना मिली है. आशंका है नक्सलियों ने हत्या के बाद पांच लोगों के शव को जला कर गाड़ दिया है. अभी शव नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि मामले में किसी के परिजन ने हत्या किये जाने की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.