रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र के 53 वार्ड के वार्ड कार्यालयों को मोहल्ला क्लिनिक के रूप में विकसित किया जायेगा. प्रतिदिन सुबह और शाम में दो घंटा यहां डॉक्टर बैठेंगे. यहां मरीजों को परामर्श के साथ दवाएं भी दी जायेंगी. साथ ही गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा जायेगा. उक्त निर्णय शुक्रवार को नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया.
Advertisement
मोहल्ला क्लिनिक में सुबह-शाम बैठेंगे डॉक्टर
रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र के 53 वार्ड के वार्ड कार्यालयों को मोहल्ला क्लिनिक के रूप में विकसित किया जायेगा. प्रतिदिन सुबह और शाम में दो घंटा यहां डॉक्टर बैठेंगे. यहां मरीजों को परामर्श के साथ दवाएं भी दी जायेंगी. साथ ही गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा जायेगा. उक्त निर्णय शुक्रवार को नगर निगम […]
यह तय हुआ कि निगम की स्टैंडिंग कमेटी में स्वीकृत प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जायेगा. फिर स्वास्थ्य विभाग उपलब्धता के आधार पर मोहल्ला क्लिनिक में बैठनेवाले डॉक्टरों का रोस्टर बनायेगा. बैठक में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे.
बकायेदारों को किया जायेगा नोटिस : बैठक में अपर बाजार बकायेदार दुकानदारों को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया. इन में वैसे दुकानदार शामिल हैं, जिन्हें निगम ने दुकान बंदोबस्त की थी. इनमें से कई ने थर्ड पार्टी को दुकान दे दी है जबकि कई खुद दुकान चला रहे हैं. लेकिन, वे रेंट का भुगतान नहीं कर रहे हैं.
रेन वाटर हार्वेस्टिंग जल्द से जल्द कराया जाये : बैठक में हर वार्ड में प्रस्तावित पांच-पांच रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का निर्णय लिया गया.
रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर पार्षदों ने सवाल उठाया कि वार्डों में इसके नाम पर गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. इसलिए जल्द से जल्द रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कराया जाय, या इन गड्ढों को भर दिया जाये.
मंथन
स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजा जायेगा निगम की स्टैंडिंग कमेटी का प्रस्ताव
उपलब्धता के आधार पर मोहल्ला क्लिनिक में बैठनेवाले डॉक्टरों का रोस्टर बनेगा
16 करोड़ में गुदड़ी बाजार में बनेगा वेंडर मार्केट
बैठक में निर्णय लिया गया कि सर्जना चौक से उर्दू लाइब्रेरी तक फुटपाथ पर दुकानें को व्यवस्थित कर लिया गया, तो मेन रोड फुटपाथ दुकानदार मुक्त हो जायेगा. निर्णय लिया गया कि गुदड़ी बाजार में नगर निगम की 42 डिसमिल जमीन है. इस जमीन पर मल्टी स्टोरी वेंडर मार्केट का निर्माण 16 करोड़ की लागत से किया जायेगा. इस मार्केट में सर्जना चौक से लेकर उर्दू लाइब्रेरी के बीच के दुकानदारों को बसाया जायेगा.
" 50 में होगा ठेला-खोमचा वालों का निबंधन
बैठक में शहर के ठेला-खोमचा के निबंधन के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गयी. ठेला-खोमचा का निबंधन 50 रुपये में होगा. निर्णय लिया गया कि ठेला-खोमचा चौराहे के कम से कम 100 मीटर दूर लगेंगे.
इसके लिए नगर निगम ही जगह चिह्नित करके देगा. इसके अलावा शहर में वर्तमान में जितने ठेला-खोमचा वाले हैं, उन सभी का सर्वे किया जायेगा. सर्वे में जो मिलेंगे उनका ही निबंधन होगा, ताकि भविष्य में नये ठेलावाले पैदा न हो जायें.
सर्वे करनेवाले छात्र-छात्राएं सम्मानित किये गये
रांची. शहर में नालियों का सर्वे करने वाले मारवाड़ी कॉलेज के 115 विद्यार्थियों को मेयर और डिप्टी मेयर ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. मौके पर अपने काम को बेहतर ढंग से पूरा करने वाले छह विद्यार्थी गोविंद यादव, अनम फारुकी, आदित्य नंद, संस्कार कुमार गुप्ता, आनंद कुमार, अभिनव शरण सिंह को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement