24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सस्ती और प्रभावी है डिजिटल मार्केटिंग – संजीव बजाज

रांची : डिजिटल मार्केटिंग सस्ती होने के साथ-साथ प्रभावी है. इसके माध्यम से कंपनियां कम समय में टारगेट ग्राहकों तक पहुंच सकती हैं. अगर आपको एक साथ लाखों लोगों तक अपना विज्ञापन पहुंचाना है, तो डिजिटल मार्केटिंग की ओर रुख करना होगा.ये बातें सरला बिरला यूनिवर्सिटी, इंस्टीट्यूशन डेवलपमेंट एंड करियर सर्विस के डीन संजीव बजाज […]

रांची : डिजिटल मार्केटिंग सस्ती होने के साथ-साथ प्रभावी है. इसके माध्यम से कंपनियां कम समय में टारगेट ग्राहकों तक पहुंच सकती हैं. अगर आपको एक साथ लाखों लोगों तक अपना विज्ञापन पहुंचाना है, तो डिजिटल मार्केटिंग की ओर रुख करना होगा.ये बातें सरला बिरला यूनिवर्सिटी, इंस्टीट्यूशन डेवलपमेंट एंड करियर सर्विस के डीन संजीव बजाज ने शुक्रवार को होटल कैपिटोल हिल में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन कहीं.

श्री बजाज एडवोटिस 360 के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे. प्रभात खबर के सीएफओ आलोक पोद्दार ने कहा कि आनेवाला भविष्य डिजिटल का है, लेकिन वर्तमान में प्रिंट के बिना काम नहीं चल सकता है.अभी भी अखबार विश्वसनीय माना जाता है, जबकि डिजिटल अभी उतना विश्वासी नहीं बन पाया है. वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, ब्रांबे के प्रिसिंपल भूपेश कुमार ने कहा कि डिजिटल के बिना हम नहीं रह सकते हैं. इससे हर मिनट और हर सेकेंड अपडेट हाे सकते हैं. हिलटॉप मोटर्स के शिव कुमार ने कहा कि पहले विज्ञापन आदि में लाखों रुपये खर्च होते थे.

अब हजारों रुपये में यह काम हाे रहा है. लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया अच्छा व प्रभावी माध्यम है. खरीदारी से पहले हर उत्पाद के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध होती है. पहले यह नहीं हो पाता था. यह डिजिटल मार्केटिंग से संभव हो पाया है. शारदा ग्लोबल स्कूल के निदेशक अनुज रंजन ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग जीवन का नया तरीका बन गया है.

हर दो व्यक्ति पर है एक वेबसाइट

डिजिटल विशेषज्ञ आलोक अग्रवाल ने कहा कि विश्व में लगभग 3.3 बिलियन वेबसाइट है. हर दो व्यक्ति पर अौसत एक वेबसाइट है. 2008 से लेकर 2019 तक में काफी बदलाव आया है. एडवोटिस 360 के प्रबंध निदेशक आफताब यू.अहमद ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि कैसे मार्केटिंग के लिए डिजिटल सबसे अहम पहलू माना जाता है. कैसे व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं. इस मौके पर एक्सआइएसएस के असिस्टेंट डायरेक्टर पिनाकी घोष, आइएमएम के अनुभव मिश्रा सहित कई डिजिटल सेल्स, एडवर्टाइजिंग कर्मी और वेब डिजाइनर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें