Advertisement
रांची : जवान ने कहा, कारबाइन साफ करते वक्त चल गयी थी गोली
जवान की पत्नी बोली कोई झगड़ा नहीं हुआ, हथियार साफ करते समय चली गोली पुलिस ने जांच के लिए कारबाइन जब्त की, जांच के लिए स्टेशन डायरी इंट्री की रांची : रातू थाना क्षेत्र के जादू साेकरा मुहल्ला निवासी रांची जिला पुलिस बल के जवान समीर आनंद सिन्हा का बयान गुरुवार को रातू थाना की […]
जवान की पत्नी बोली कोई झगड़ा नहीं हुआ, हथियार साफ करते समय चली गोली
पुलिस ने जांच के लिए कारबाइन जब्त की, जांच के लिए स्टेशन डायरी इंट्री की
रांची : रातू थाना क्षेत्र के जादू साेकरा मुहल्ला निवासी रांची जिला पुलिस बल के जवान समीर आनंद सिन्हा का बयान गुरुवार को रातू थाना की पुलिस ने रिम्स में लिया. उसने बताया कि कारबाइन साफ करने के दौरान दुर्घटनावश गोली चल गयी थी, जो उसके पेट में लग गयी थी. इस वजह से वह घायल हो गया था.
उसने यह भी बताया कि उसका आत्महत्या करने का कोई इरादा नहीं था. इधर, समीर की पत्नी से भी पुलिस ने मामले में दोबारा पूछताछ की. उसने बताया कि उसका पति के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ था. घटना के दौरान वह कमरे से बाहर थी. समीर हथियार साफ कर रहे थे. इसी दौरान उनसे अचानक गोली चल गयी. फिलहाल, रातू थाना की पुलिस ने हथियार जब्त कर मामले में जांच के लिए स्टेशन डायरी इंट्री कर ली है.
जांच में पत्नी के साथ विवाद की बात सामने आयी
ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि अभी तक की जांच में जवान के बयान के अनुसार उसने दुर्घटनावश ही गोली चलने की जानकारी पुलिस को दी है. जवान बीमारी होने की वजह से पूर्व में छुट्टी पर था. इस वजह से उसे पूर्व में भगोड़ा घोषित किया गया था. लेकिन वर्तमान में वह भगोड़ा नहीं था. उसे सिर्फ कुछ वर्षों से वेतन नहीं मिल रहा था. वह वर्तमान में बॉडीगार्ड की ड्यूटी पर था. लेकिन वह ड्यूटी नहीं आता था. बीच-बीच में लापता हो जाता था. ड्यूटी में योगदान करने को लेकर जवान का विवाद पत्नी के साथ भी होने की बात सामने आयी है. इस बिंदु पर और अधिक जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पत्नी बयान से पलटी, पहले कहा था कि झगड़ा हुआ है
उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात समीर आनंद सिन्हा ने अपने पेट में गोली मार ली थी. आरंभिक जांच में जवान की पत्नी ने भी डीएसपी मुख्यालय-2 हरिश्चंद्र सिंह को जानकारी दी थी कि उसका पति के साथ झगड़ा हुआ था. क्योंकि वह पति को ड्यूटी पर जाने के लिए बोलती थी.
लेकिन समीर वेतन बंद होने की वजह से ड्यूटी पर नहीं जाता था. इसी विवाद की वजह से उसने आत्महत्या करने की नीयत से खुद को गोली मार ली थी. लेकिन अब जवान की पत्नी अपने पहले के बयान से पलट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement