Advertisement
रांची : सहभागी लोकतंत्र क्या है आदिवासियों से सीखें
सहभागी लोकतंत्र में ग्रामसभा की भूमिका विषय पर राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित रांची : ग्राम सभा फेडरेशन द्वारा ‘सहभागी लोकतंत्र में ग्रामसभा की भूमिका’ विषय पर पुरुलिया रोड स्थित एसडीसी सभागार में राज्यस्तरीय सम्मेलन हुआ, जिसमें स्वशासन आंदोलन के कुमार चंद्र मार्डी ने कहा कि यदि सहभागी लोकतंत्र की स्थापना करनी है तो आदिवासी समाज से […]
सहभागी लोकतंत्र में ग्रामसभा की भूमिका विषय पर राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित
रांची : ग्राम सभा फेडरेशन द्वारा ‘सहभागी लोकतंत्र में ग्रामसभा की भूमिका’ विषय पर पुरुलिया रोड स्थित एसडीसी सभागार में राज्यस्तरीय सम्मेलन हुआ, जिसमें स्वशासन आंदोलन के कुमार चंद्र मार्डी ने कहा कि यदि सहभागी लोकतंत्र की स्थापना करनी है तो आदिवासी समाज से सीखना होगा़ वर्तमान में आदिवासियों के अस्तित्व पर संकट है़
विकास के नाम पर लोगों की जमीन ली जा रही है़ सिद्धेश्वर ने कहा कि झारखंड में पहले की ग्राम सभाएं सहभागी लोकतंत्र पर आधारित थी़ं पर अब वोट देकर प्रतिनिधि भेजने की व्यवस्था थोप दी गयी है़ मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ने संविधान निर्माता समिति में सहभागी लोकतंत्र की बात रखी थी, पर यह अब तक बहाल नहीं हो पायी है़
संताल परगना के ओविसर हांसदा ने कहा कि ग्राम सभा लोकतंत्र की बुनियाद है़ पेसा कानून के तहत हमारी परंपरा व संस्कृति को मान्यता मिली, पर इतने वर्ष बाद भी इसकी नियमावली नहीं बनी है़ संतोष वर्मा ने कहा कि ग्राम सभा की सशक्तीकरण के लिए जरूरी है कि इसका हर सदस्य जागरूक हो़
बैठकों में महिलाओं व पुरुषों की समान हो भागीदारी : बिटिया बास्की ने कहा कि बैठकों में महिलाओं व पुरुषों की समान भागीदारी हो़ ग्रामसभा का अपना कोष होना चाहिए़ अर्जुन मांझी ने कहा कि ग्रामसभा की बैठक की अध्यक्षता हमारे पारंपरिक अगुआ को करनी है न कि मुखिया को़ ऊपर से थोपी योजना हमें मंजूर नहीं है़ कोल्हान जोन की संयोजक मालती ने कहा कि ग्रामसभा की बैठकों में सबकी भागीदारी हो. घनश्याम ने बताया कि ग्रामसभा फेडरेशन में 600 ग्रामसभा सदस्य है़ं
ग्रामसभा की बैठकें लगातार हो रही है़ं बैठकों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है़ सहभागी लोकतंत्र की स्थापना में महिलाएं अहम भूमिका निभा सकती है़ं हेमंत ने कहा कि पूर्व में जो ग्राम सभाएं थी उन्होंने अंग्रेजों से संघर्ष किया था़
हमें अपना मूल्यांकन करना है कि हम कहां कमजोर हुए है़ं कार्यक्रम में राज्य संयोजिका एनी टुडू, बसंती सरदार, पूर्णिमा बिरुली, श्रावणी, शशि बारला, खालिद जमील अख्तर, राकेश कुमार राउत, अभिलाषा खलखो, शेखर, पवन सहित अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement