Advertisement
रांची : एनएमसी बिल के खिलाफ निकाली रैली
रांची : नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) बिल के विरोध में मंगलवार को रिम्स के विद्यार्थी सड़क पर उतरे. रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. रिम्स परिसर से दोपहर दो बजे विद्यार्थियों ने रैली निकाली, जो मेडिकल चौक, करमटोली चौक, रेडियम रोड होते हुए राजभवन पहुंचा. छात्र-छात्राएं हाथ में पोस्टर लेकर चल रहे थे, जिसमें एनएमसी के […]
रांची : नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) बिल के विरोध में मंगलवार को रिम्स के विद्यार्थी सड़क पर उतरे. रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. रिम्स परिसर से दोपहर दो बजे विद्यार्थियों ने रैली निकाली, जो मेडिकल चौक, करमटोली चौक, रेडियम रोड होते हुए राजभवन पहुंचा.
छात्र-छात्राएं हाथ में पोस्टर लेकर चल रहे थे, जिसमें एनएमसी के विरोध में स्लोगन लिखा हुआ था. विद्यार्थी एनएमसी बिल के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. विद्यार्थियों का कहना था एनएमसी बिल से मेडिकल एजुकेशन की क्वालिटी में गिरावट आयेगी.
छह माह के ब्रिज कोर्स कर झोलाछाप भी अपने को डॉक्टर मानने लगेंगे. रैली जब राजभवन के पास पहुंची, तो वहां पहले से ही पुलिस तैनात थी. पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग किया गया था, जिसके कारण छात्र-छात्राएं वहां रुक गये. छात्रों ने नारेबाजी कर राज्यपाल से न्याय दिलाने की गुहार लगायी. इसके बाद विद्यार्थियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि एमबीबीएस की पास करने के बाद नेक्सट एग्जाम पास करने के बाद ही लाइसेंस मिलेगा. वहीं, पीजी में नामांकन के लिए भी नेक्सट एग्जाम देना होगा.
इससे पीजी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को नुकसान होगा. विद्यार्थियों ने राज्यपाल से न्याय दिलाने का आग्रह किया. रैली में जेडीए की ओर से डॉ कुमार आशुतोष, डाॅ सुरेंद्र नागी, डाॅ अमर प्रताप व मेडिकल स्टूडेंट में अनंत ओझा, लोकेश, पवन, हर्ष, सौरभ, ऋषभ व आम्या सहित अन्य स्टूडेंट्स शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement