Advertisement
रांची : मॉब लिंचिंग से जुड़े 39 केस की सूची मुख्यालय भेजी गयी
रांची : सीआइडी आइजी रंजीत प्रसाद ने राज्य में मॉब लिंचिंग से संबंधित 39 केस की सूची तैयार कर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराया है. मॉब लिंचिंग से संबंधित घटनाओं को लेकर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी केएन चौबे की अध्यक्षता में बैठक बुधवार को होगी. सीआइडी ने राज्य में मॉब लिचिंग की घटनाओं […]
रांची : सीआइडी आइजी रंजीत प्रसाद ने राज्य में मॉब लिंचिंग से संबंधित 39 केस की सूची तैयार कर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराया है.
मॉब लिंचिंग से संबंधित घटनाओं को लेकर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी केएन चौबे की अध्यक्षता में बैठक बुधवार को होगी. सीआइडी ने राज्य में मॉब लिचिंग की घटनाओं से संबंधित सभी रेंज के डीआइजी से रिपोर्ट मांगी है. बैठक में मॉब लिचिंग की घटनाओं पर रोकथाम के लिए दिये गये निर्देश का अनुपालन कहां तक हुआ, कितने केस का निष्पादन हुआ, कितने केस अनुसंधान के लिए लंबित हैं, लंबित रहने का कारण और संबंधित केस में न्यायालय में ट्रायल किस स्टेज पर है, कितने केस में न्यायालय में अंतिम प्रतिवेदन समर्पित किया गया है, इसके बारे में समीक्षा की जायेगी.
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मॉब लिंचिंग की घटना पर रोकथाम और घटना के बाद पुलिस को किस तरह से कार्रवाई करनी है, इसके बारे में पुलिस मुख्यालय के स्तर से प्रत्येक जिला के एसपी को पहले ही एडवाइजरी जारी किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement