Advertisement
रांची : रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में बढ़ेंगी सुविधाएं मिलेगा बड़े अस्पतालों से बेहतर इलाज
उदघाटन के 25 दिन बाद ट्रॉमा सेंटर पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास, कहा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को रिम्स के नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर का जायजा लिया. वे यहां भर्ती मरीजों से मिले और उनका हालचाल पूछा. अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी मरीजों से ली. करीब 10 मिनट रहने के दौरान पूरे […]
उदघाटन के 25 दिन बाद ट्रॉमा सेंटर पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास, कहा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को रिम्स के नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर का जायजा लिया. वे यहां भर्ती मरीजों से मिले और उनका हालचाल पूछा. अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी मरीजों से ली. करीब 10 मिनट रहने के दौरान पूरे ट्रॉमा सेंटर का भ्रमण किया. निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह को आवश्यक निर्देश दिये और वहां से निकले गये.
इस दौरान मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर की सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. यहां की सुविधाएं देश के बड़े अस्पतालों की तरह होगी. वर्तमान में ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल रहा है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने 14 जुलाई को इसका विधिवत उदघाटन किया था. उदघाटन के 25 दिन बाद रिम्स के ट्रॉमा सेंटर को देखने पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरी के प्रयास में जुटे हैं. रिम्स राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है, इसलिए वह यहां की चिकित्सीय सुविधाओं को बेहतर करना चाहते हैं. उन्होंने निदेशक को सुपर स्पेशियलिटी विंग की सेवाओं को बेहतर बनाने का भी निर्देश दिया.
एबीजी का शुभारंभ
रांची : रिम्स के ट्राॅमा सेंटर में आर्टीरीयल ब्लड गैस (एबीजी) की सुविधा का शुभारंभ किया गया. उदघाटन निदेशक डॉ डीके सिंह ने किया. यह सेवा 24 घंटे मरीजों को दी जायेगी. इसके बाद एबीजी के उपयोगिता की जानकारी डॉक्टरों को दी गयी.
पेइंग वार्ड में भर्ती धर्मपाल से मिलकर हालचाल पूछा
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती संगठनमंत्री धर्मपाल सिंह से मुलाकात की. वह जमशेदपुर से रांची आने के बाद सीधे उनसे मिलने पेइंग वार्ड पहुंचे थे.
पेइंग वार्ड की सभी पांच लिफ्ट खराब थी, इसलिए मुख्यमंत्री सीढ़ी से प्रथम तल में भर्ती धर्मपाल सिंह से मिलने गये. उनके साथ निदेशक डॉ डीके सिंह व इलाज कर रहे डॉ विद्यापति भी शामिल थे, जिन्होंने बताया कि धर्मपाल सिंह वायरल फीवर से पीड़ित हैं, लेकिन तबीयत में सुधार हो रहा है. उनको अभी दो-तीन दिन और रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement