Advertisement
चान्हो : पानी से भरे टब में डूबने से एक वर्षीय मासूम की मौत
चान्हो : चान्हो प्रखंड के ओपा गांव में सोमवार को पानी भरे टब में डूबने से एक मासूम की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक रामनंदन गोस्वामी की पुत्री सुनीता देवी का एक वर्षीय पुत्र सुबह करीब आठ बजे आंगन में खेल रहा था. सुनीता घर में काम कर रही थी. इसी क्रम में बच्चा […]
चान्हो : चान्हो प्रखंड के ओपा गांव में सोमवार को पानी भरे टब में डूबने से एक मासूम की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक रामनंदन गोस्वामी की पुत्री सुनीता देवी का एक वर्षीय पुत्र सुबह करीब आठ बजे आंगन में खेल रहा था.
सुनीता घर में काम कर रही थी. इसी क्रम में बच्चा खेलते-खेलते पानी भरे टब के निकट चला गया और मुंह के बल उसमें गिर गया. कुछ देर बाद सुनीता जब घर से बाहर निकली देखा कि उसका बच्चा पानी के टब में औंधे मुंह गिरा देखा हुआ है. बच्चे को पानी से निकालने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों के अनुसार सुनीता की शादी करीब दो साल पूर्व रामगढ़ के कसमार में हुई थी. मृतक उसका पहला बच्चा था. बच्चे की अच्छी तरह से देखभाल के लिए ही वह चार माह से मायके में रह रही थी.
उसका कहना था कि बेटा हमेशा आंगन में ही खेलता था. बस उससे गलती हो गयी कि उसने आंगन में पानी से भरा टब छोड़ दिया था.घटना के बाद सुनीता अपनी मां के साथ मृत बच्चे को लेकर ससुराल चली गयी. रामनंदन गोस्वामी दिव्यांग हैं और पत्नी के साथ चान्हो प्रखंड मुख्यालय में खोमचा लगाकर चना व भुट्टा बेचकर जीवनयापन करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement