Advertisement
रांची : अल्पसंख्यक संस्थानों का भौतिक सत्यापन आवश्यक
रांची : अल्पसंख्यक संस्थानों को छात्रवृत्ति देने से पहले इनका भौतिक सत्यापन कराया जायेगा. इसकी जिम्मेवारी संबंधित गांव के बीडीओ को दी गयी है. जानकारी के अनुसार रांची जिले में अल्पसंख्यक संस्थानों की संख्या लगभग 750 है. पदाधिकारियों को सप्ताह के अंदर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश है. रिपोर्ट में संबंधित संस्थान को स्कूल से […]
रांची : अल्पसंख्यक संस्थानों को छात्रवृत्ति देने से पहले इनका भौतिक सत्यापन कराया जायेगा. इसकी जिम्मेवारी संबंधित गांव के बीडीओ को दी गयी है. जानकारी के अनुसार रांची जिले में अल्पसंख्यक संस्थानों की संख्या लगभग 750 है. पदाधिकारियों को सप्ताह के अंदर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश है.
रिपोर्ट में संबंधित संस्थान को स्कूल से जुड़ी सारी जानकारी, प्राध्यापक का नाम, स्कूली छात्रों की संख्या और संस्था के नाम का जिक्र करना है. बताया जाता है कि छात्रवृत्ति की राशि छात्रों के हाथ में मिले, इसी कारण विभाग ने संस्थानों के सत्यापन का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि अल्पसंख्यक संस्थाओं की शिकायत मिलने के बाद विभाग ने अपनी सक्रियता दिखायी और सत्यापन कराने का निर्देश दिया है.
रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रों के खाते में राशि भेजी जायेगी: बताया जाता है कि छात्रवृत्ति पाने के लिए संस्थाओं को विद्यार्थियों और अपना पूरा दस्तावेज भी संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. जिला कल्याण पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जिले में स्थित अल्पसंख्यक संस्थाओं की जांच का निर्देश है. जांच के बाद ही अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति खातों में राशि भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement