28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : महानगर कांग्रेस की कमेटी भंग, नयी का होगा गठन

सात से 15 दिनों में नयी कमेटी का गठन करने का निर्देश रांची : लोकसभा चुनाव के बाद रांची महानगर कांग्रेस कमेटी में लगातार उथल-पुथल को देखते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी से भंग कर दी गयी है. नयी कमेटी का फिर से गठन होगा. प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार और जोनल को-ऑर्डिनेटर अशोक […]

सात से 15 दिनों में नयी कमेटी का गठन करने का निर्देश
रांची : लोकसभा चुनाव के बाद रांची महानगर कांग्रेस कमेटी में लगातार उथल-पुथल को देखते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी से भंग कर दी गयी है. नयी कमेटी का फिर से गठन होगा. प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार और जोनल को-ऑर्डिनेटर अशोक चौधरी ने सात से 15 दिनों के भीतर नयी कमेटी का गठन करके इसकी सूची पार्टी को सौंपने का निर्देश दिया है.
वर्तमान में कमेटी में विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को मिलाकर लगभग 126 लोग हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार कमेटी का गठन होने पर इस बार इसे छोटा किया जायेगा. अधिकतम 50 सदस्य कमेटी में रखे जायेंगे. इधर, महानगर कांग्रेस की बैठक रविवार को कांग्रेस भवन में हुई. अध्यक्षता उपाध्यक्ष उदय प्रताप ने की. नयी कमेटी का गठन करने के लिए महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय को अधिकृत किया गया.
महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी सोनाल शांति ने कहा कि संगठन को धारदार बनाया जायेगा. नये लोगों को संगठन में मौका दिया जायेगा.
साथ ही पुराने कार्यकर्ताओं को संगठन में ऊपर लाया जायेगा. साथ ही उनके अनुभव का लाभ लिया जायेगा. यह भी कहा कि जन समस्याओं को लेकर लगातार आंदोलन जारी रहेगा. महानगर क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले चारों विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर विधायकों के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा.
पांच साल में जनता से वादा करके इसे पूरा नहीं किया गया, इसी को लेकर आंदोलन होगा. पिछले एक साल में महानगर क्षेत्र के 16 प्रखंडों और 53 वार्डों में कमेटी का गठन किया गया. 946 बूथों में बूथस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर महानगर कांग्रेस के महासचिव दीपक ओझा, महासचिव बेलाल अहमद, उपाध्यक्ष पूर्णिमा सिंह, रातू रोड प्रखंड के अध्यक्ष संतोष सिंह और धुर्वा प्रखंड के अध्यक्ष कमल ठाकुर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें