Advertisement
रांची : पेंशन से संबंधित मामले एक सप्ताह में निबटायें : डीसी
रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेंशन से संबंधित शिकायत कार्यालय में मिलने के एक सप्ताह के अंदर निबटायें. यह भी कहा कि अंचलों में म्यूटेशन की संख्या न बढ़े. उपायुक्त शनिवार को समाहरणालय सभागार में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सोखता […]
रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेंशन से संबंधित शिकायत कार्यालय में मिलने के एक सप्ताह के अंदर निबटायें. यह भी कहा कि अंचलों में म्यूटेशन की संख्या न बढ़े. उपायुक्त शनिवार को समाहरणालय सभागार में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सोखता गड्ढाें व पौधरोपण के कार्यों के लिए आगे की कार्य योजना बना कर उसका क्रियान्वयन करें. मौके पर डीडीसी अनन्य मित्तल, सदर एसडीओ गरिमा सिंह सहित कई अफसर मौजूद थे.
पीएम आवास योजना का लाभ लाभुकों तक पहुंचे
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किये जा रहे नये रजिस्ट्रेशन से संबंधित प्रगति रिपोर्ट लेते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों तक पहुंच सके. उज्जवला योजना के तहत कैंप लगाकर लाभुकों को गैस कनेक्शन के साथ-साथ सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा आम बागवानी योजना, फसल बीमा योजना सहित मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र के तहत लंबित मामलों की समीक्षा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement