12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चार माह में 400 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य

रांची : पथ निर्माण विभाग ने अगले चार माह में 400 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा है. इस अवधि में 15 पुल का भी निर्माण होगा. पिछले साढ़े चार साल में 5575 किलोमीटर सड़क का निर्माण, पुननिर्माण व मरम्मत का काम हुआ है. यह जानकारी पथ निर्माण विभाग के सचिव केके सोन ने शुक्रवार […]

रांची : पथ निर्माण विभाग ने अगले चार माह में 400 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा है. इस अवधि में 15 पुल का भी निर्माण होगा. पिछले साढ़े चार साल में 5575 किलोमीटर सड़क का निर्माण, पुननिर्माण व मरम्मत का काम हुआ है. यह जानकारी पथ निर्माण विभाग के सचिव केके सोन ने शुक्रवार को सूचना भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि एनएच-33 बरही-जमशेदपुर सड़क का शेष कार्य 18 माह में पूरा होगा. चार भाग में बांट कर इसका काम शुरू किया गया है.
श्री सोन ने कहा कि हर दिन 3.39 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है. वर्तमान सरकार के समय 925 करोड़ रुपये मिला है. श्री सोन ने बताया राज्य में 9982 करोड़ की लागत से 18 परियोजनाएं चल रही हैं. इसमें 30 एनएच भी शामिल हैं. सरकार टूरिस्ट सर्किट के हिसाब से भी सड़क का निर्माण करा रही है. श्री सोन ने बताया कि अभियंताओं को प्रोन्नति देने का रास्ता साफ हो गया है. इसी माह में प्रोन्नति मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें