रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जतायी है. शुक्रवार को जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हर घर को समय पर पानी मिलना चाहिए. सप्लाई स्टेशनों पर मोटर का समय पर चलाया जाना सुनिश्चित होना चाहिए. अधिकारी इसके लिए तत्काल व्यवस्था करे. ऑनलाइन मॉनिटरिंग करें.
Advertisement
रांची : जलापूर्ति स्टेशनों पर मोटर का समय पर चलाया जाना सुनिश्चित करें : मंत्री
रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जतायी है. शुक्रवार को जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हर घर को समय पर पानी मिलना चाहिए. सप्लाई स्टेशनों पर मोटर का समय पर चलाया जाना सुनिश्चित होना चाहिए. अधिकारी इसके लिए […]
मंत्री ने रांची में जलापूर्ति की स्थिति और जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन पर नाराजगी जतायी. पेयजल स्वच्छता विभाग की सचिव अाराधना पटनायक ने कहा कि पावर कट के कारण जलापूर्ति बाधित होती है. इसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
मानगो शहरी जलापूर्ति योजना की समीक्षा : मानगो शहरी जलापूर्ति योजना फेज-2 की समीक्षा करते हुए योजना को गति देने के निर्देश दिये गये. बैठक में मौजूद खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि विभाग क्वालिटी वाटर सप्लाई की दिशा में कार्य करे. लोगों को पानी देने के लिए हर सप्लाई स्टेशन पर अतिरिक्त पंप लगाये. मोटर खराब होने पर जलापूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए. विभाग चाहे तो अतिरिक्त पंप सेट का स्टोर भी रख सकता है.
20 प्रतिशत कार्य क्षेत्र का विस्तार होने पर निर्णय लें निकाय : नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने मानगो नगर निकाय के अधिकारियों को दूसरे चरण की योजना के लिए प्राप्त राशि पेयजल स्वच्छता विभाग को देने के निर्देश दिये.
कहा कि कार्य क्षेत्र में विस्तार होने पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त राशि तक खर्च करने का निर्णय नगर निकाय स्वयं ले सकता है. योजना के अधिक विस्तार होने पर विभाग को एस्टिमेट दे. उन्होंने वाटर पंप पर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति शिफ्ट में करने के लिए कहा. मौके पर मौजूद पेयजल स्वच्छता मंत्री रामचंद्र सहिस ने तेजी से बढ़ रहे शहरी क्षेत्रों को भी दूसरे चरण की जलापूर्ति योजना से जोड़ने के निर्देश दिये.
मंथन
नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सीपी सिंह ने की जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा
अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर जतायी नाराजगी, कहा : हर घर को समय पर मिले पानी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement