संजीव सिंह, रांची : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर रांची विवि अंतर्गत चार नवांगीभूत कॉलेजों के 73 शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्ति जांच के दायरे में है. इनमें झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के पूर्व सदस्य व वर्तमान में सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज के प्राध्यापक डॉ सुखी उरांव, सीनेट व सिंडिकेट सदस्य डॉ दीप नारायण जायसवाल सहित कुल 73 शिक्षक व कर्मचारी शामिल हैं.
Advertisement
जेपीएससी व सिंडिकेट सदस्य सहित रांची विवि के 73 शिक्षक-कर्मचारी की नियुक्ति जांच के दायरे में
संजीव सिंह, रांची : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर रांची विवि अंतर्गत चार नवांगीभूत कॉलेजों के 73 शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्ति जांच के दायरे में है. इनमें झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के पूर्व सदस्य व वर्तमान में सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज के प्राध्यापक डॉ सुखी उरांव, सीनेट व सिंडिकेट सदस्य डॉ दीप नारायण […]
सरकार के निर्देश पर इन शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. हालांकि विवि प्रशासन ने इन शिक्षकों व कर्मचारियों के अलावा संबंधित कॉलेजों के वैसे सभी शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर अगले अादेश तक के लिए रोक लगा दी है.
साथ ही उनके वेतन पर भी रोक लगायी गयी है, जिनकी आरंभिक नियुक्ति नवांगीभूत कॉलेज में हुई है अौर वर्तमान में विभिन्न कॉलेजों, पीजी विभाग व संस्थान में स्थानांतरित हैं या प्रतिनियुक्त हैं. विवि प्रशासन ने ऐसे 10 शिक्षकों को चिह्नित किया है. वहीं चार शिक्षक ऐसे हैं, जो राजधानी के कॉलेजों में कार्यरत हैं.
जांच के दायरे में हैं जो शिक्षक और कर्मचारी
शिक्षक : दीप नारायण जायसवाल, दीपक बनर्जी, अशोक कुमार शर्मा, डॉ नीलिमा जायसवाल, डॉ संगीता सिन्हा, डॉ प्रमोद कुमार भगत, दिवेश कुमार, हंस कुमार, भूतनाथ हजाम, सीपी महतो, हरि प्रसाद सिंह, डॉ राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ तरुण चक्रवर्ती, रविकांत मेहता, विध्यांचल, डॉ सुखी उरांव, डॉ अवधेश चंद्रा, बिनोद प्रसाद अग्रवाल, डॉ दीपक कुमार गुप्ता, डॉ अनिल कुमार, प्रदीप कुमार अधिकारी, सुभाष कुमार, ठाकुर नागेंद्र कुमार, आनंद कुमार, प्रदीप कुमार, शंकर लाल, संध्या रानी, शिशिर कुमार, डॉ अजीत प्रसाद चौधरी, फैयाज अहमद जहांगीर, केश्वरी प्रसाद साही, गांवा तिग्गा, डॉ वंदना रॉय, रंजु लाल, डॉ अरुण शंकर प्रसाद, बागीश चंद्र वर्मा, डॉ निर्मला प्रसाद, डॉ सोमरा उरांव और डॉ राजेश कुमार लाल.
सूची में शामिल कर्मचारी : दिवाकर देव, अजय कुमार, महेश कुमार उरांव, राजेंद्र साहु, नंद लाल साहु, बैजु उरांव, निरंजन कुमार, तुरिया लकड़ा, विशु उरांव, सुकरा उरांव, राम बिलास सिन्हा, सुशील उरांव, दिवा उरांव, गोविंद प्रसाद साहु, उमेश तिवारी, बसंत कुमार, लाल देव साहु, सुरेश पांडेय, शुक्ला कुमार मेहता, रामानंद साहु, मजरूल हुसैन, अरुण कुमार शर्मा, सुनील प्रसाद, विजय नारायण, परमात्मा सिंह, अनिल प्रसाद, श्रीधन सिंह महतो, सुबोध चंद्र शुक्ला, अोपीएल श्रीवास्तव, ज्योति प्रसाद मेहता, एसबी महतो, मुंशी लाल महतो और एचएन महतो.
10 वैसे शिक्षक जांच के दायरे में, जो नियुक्त हुए नवांगीभूत कॉलेज में, अब प्रतिनियुक्त हैं दूसरी जगह पर
सूची के चार शिक्षक राजधानी के विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत
एनपीयू के 19 शिक्षक कर्मी भी जांच के घेरे में
रांची. नवांगीभूत कॉलेज में शिक्षकों व कर्मचारियों की 1986 में नियुक्ति/प्रोन्नति/वेतन भुगतान व अटेंडेंस की जांच में नीलांबर-पीतांबर विवि व कोल्हान विवि को भी शामिल किया गया है. राज्य में अन्य विवि में कुल मिलाकर 12 नवांगीभूत कॉलेज हैं. नीलांबर-पीतांबर विवि के 19 शिक्षक व कर्मचारी तथा कोल्हान विवि के 30 शिक्षक व कर्मचारी जांच के दायरे में आये हैं. इन शिक्षकों व कर्मचारियों की पूरी रिपोर्ट सरकार ने मांगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement