Advertisement
रांची : नौकरी दिलाने के नाम पर “5.40 लाख की ठगी
रांची : नामी सरकारी संस्थान में नौकरी दिलाने के नाम पर 5.40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. रातू टाउन निवासी हरि उरांव इस संबंध में लालपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें लालपुर थाना क्षेत्र के आशा जगत जायसवाल अपार्टमेंट निवासी दुलार चक्रवर्ती व उनकी पत्नी को अारोपी बनाया गया […]
रांची : नामी सरकारी संस्थान में नौकरी दिलाने के नाम पर 5.40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. रातू टाउन निवासी हरि उरांव इस संबंध में लालपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें लालपुर थाना क्षेत्र के आशा जगत जायसवाल अपार्टमेंट निवासी दुलार चक्रवर्ती व उनकी पत्नी को अारोपी बनाया गया है.
मुरहू अंचल में कार्यरत हरि उरांव अपने पुत्र की नौकरी के लिए परेशान थे. उन्हें एक नामी सरकारी संस्था में नौकरी की जानकारी मिली थी.
वे नामी सरकारी संस्था के मुख्यालय में पूछताछ करने गये. वहां दुलार चक्रवर्ती उनसे मिला और खुद को वहां का अफसर बताया. कहा कि नौकरी के लिए पांच से छह लाख रुपये लगेंगे. हरि उरांव ने उसे 13 दिसंबर 2018 से 10 जुलाई 2019 के बीच 11 किस्तों में 5़ 40 लाख रुपये दिये. सारे पैसे हरि उरांव ने अपनी पत्नी, पुत्र व पुत्री के सामने दिये.
बाद में दुलार चक्रवर्ती नौकरी लगाने के वादे से मुकर गया. हरि उरावं ने दुलार चक्रवर्ती के संबंध में नामी सरकारी संस्था में जानकारी ली, तो पता चला कि वह वहां कुछ नहीं है. खुद के ठगे जाने का एहसास होने पर हरि उरांव ने दुलार रुपये वापस करने को कहा, लेकिन वह टालमटोल करने लगा. जब उनकी पत्नी, दो पुत्री आरोपी के घर पहुंचे, पता चला कि दुलार चक्रवर्ती ने गार्ड को बोल दिया है कि कोई उससे मिलने आये, तो उसे घुसने नहीं देना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement