10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : कूड़ा डंपिंग से रास्ता हुआ बंद

बैठक व प्रदर्शन कर डंप केंद्र को हटाने की मांग ट्रैक पार कर आवाजाही हो रही जानलेवा कूड़ा डंपिंग हटाओ अभियान 25 से आठ तक पटना सिटी : अगमकुआं-बिस्कोमान संपर्क पथ निगम द्वारा कूड़ा के डंप करने से बंद हो गया है. नतीजतन लंबी दूरी से बचने के लिए लोग रेलवे ट्रैक पार कर आवाजाही […]

बैठक व प्रदर्शन कर डंप केंद्र को हटाने की मांग
ट्रैक पार कर आवाजाही हो रही जानलेवा
कूड़ा डंपिंग हटाओ अभियान 25 से आठ तक
पटना सिटी : अगमकुआं-बिस्कोमान संपर्क पथ निगम द्वारा कूड़ा के डंप करने से बंद हो गया है. नतीजतन लंबी दूरी से बचने के लिए लोग रेलवे ट्रैक पार कर आवाजाही कर रहे हैं जो जानलेवा साबित हो रही है. सोमवार को जनसंघर्ष मोर्चा ने फिर इसके खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंका . मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि 25 जुलाई से लेकर आठ अगस्त तक कूड़ा डंपिंग हटाओ अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत जनसंपर्क, नुक्कड़ नाटक, धरना व मानव शृंखला बना विरोध जताया जायेगा.
अगमकुआं स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में सम्मानित अध्यक्ष प्रदीप मेहता, अध्यक्ष देवरतन प्रसाद, महासचिव उमेश पंडित, डॉ अनवर इमाम, शकुंतला प्रजापति, वासुदेव पंकज, कुशवाहा नंदन, हरेंद्र मिश्र, प्रिंस पाठक, डॉ प्रवीण, पंचम मेहता, ओम प्रकाश यादव, सतीश वर्णवाल, शंभु शरण प्रसाद, रतन यादव, नीरज कसेरा, मुन्ना जायसवाल, राम स्वारथ सिंह, जितेंद्र कुमार, अवध किशोर, आलोक सिंह, दिनेश प्रसाद, शंभु प्रसाद व कंचन देवी शामिल थे. बैठक के उपरांत डंपिंग केंद्र के पास मोर्चा के सदस्यों ने प्रदर्शन किया.
दुर्गंध से परेशानी, निगम साधे हुए है चुप्पी
बैठक के उपरांत प्रदर्शन शामिल लोगों ने कहा कि एनएमसीएच, आरएमआरआइ व अगमकुआं शीतला माता मंदिर समेत अन्य जगहों पर आने-जाने वालों को मार्ग बंद होने व कूड़ा से दुर्गंध की वजह से परेशानी हो रही है.
सरकार, जिला प्रशासन व निगम इस मामले में चुप्पी साधे हुए है,जबकि आसपास में रहनेवाले नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदीप मेहता व देवरतन प्रसाद ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय में दायर मामले में सुनवाई के उपरांत न्यायाधीश ने कचरा को शून्य करने का निर्देश उपनगर आयुक्त सफाई को दिया था. इसके बाद भी कूड़ा डंपिग का कार्य चल रहा है.
हद तो यह है कि गर्दनीबाग कूड़ा डंपिग के हटाने के बाद अब पाटलिपुत्र व नूतन राजधानी अंचल का कूड़ा भी यही डंप किया जा रहा है. जबकि पहले से चार अचंल नगर निगम अजीमाबाद, पटना सिटी, कंकड़बाग व पाटलिपुत्र अंचल का कूड़ा गिरता था. अब दो और अंचल के कूड़ा गिरने से यहां की स्थिति और नारकीय हो गयी है. आसपास में रहने वालों को भी दुर्गंध से वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें