Advertisement
रांची : विवि शिक्षकों की पर्सनल फाइल देखेगी जांच टीम
संजीव सिंह वेतन निर्धारण की जांच का दायरा बढ़ा रांची : राज्य सरकार ने झारखंड के विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन निर्धारण व वेतन मामले की जांच का दायरा बढ़ा दिया है. 25 जुलाई से 20 अगस्त तक पूरे राज्य में एक साथ होनेवाली जांच में अब विशेष अॉडिट टीम के समक्ष […]
संजीव सिंह
वेतन निर्धारण की जांच का दायरा बढ़ा
रांची : राज्य सरकार ने झारखंड के विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन निर्धारण व वेतन मामले की जांच का दायरा बढ़ा दिया है. 25 जुलाई से 20 अगस्त तक पूरे राज्य में एक साथ होनेवाली जांच में अब विशेष अॉडिट टीम के समक्ष विवि प्रशासन को प्रत्येक शिक्षक, कर्मचारी अौर अधिकारी की पर्सनल फाइल जमा करने के लिए कहा गया है. यह जांच विवि मुख्यालय, पीजी विभाग और कॉलेजों में होगी.
दूसरी ओर हकीकत यह है कि विवि में कभी भी किसी की पर्सनल फाइल बनायी ही नहीं गयी है. इस पर्सनल फाइल में मुख्य रूप से संबंधित शिक्षक, कर्मचारी या अधिकारी की विस्तृत जानकारी, आइडी नंबर, अब तक ली गयी छुट्टी का ब्योरा, अर्नलीव का ब्योरा, कब-कब इंक्रीमेंट मिला इसकी विस्तृत जानकारी, कभी लियेन लिये हैं तो इसकी जानकारी, कौन-कौन सा कोर्स किये, प्रोन्नति की जानकारी, किसी प्रशासनिक पद पर कार्य किये हों, कभी कोई दंड या नोटिस मिला हो आदि की कागजात के साथ जानकारी रखी जानी है.
अप टू डेट सर्विस बुक भी उपलब्ध कराने का दिया गया निर्देश
जांच टीम के समक्ष सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों का अप टू डेट सर्विस बुक भी उपलब्ध कराने को कहा है, जबकि विवि में कई ऐसे शिक्षक, कर्मचारी अौर अधिकारी हैं, जिनका सर्विस बुक विवि के पास है ही नहीं.
मुख्य रूप से सेवानिवृत्ति के समय ही सर्विस बुक बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है. एक व्यक्ति का तीन सर्विस बुक बनाना है. इनमें से एक विवि के पास, एक संबंधित कॉलेज/विभाग के पास अौर एक संबंधित व्यक्ति के पास रखना अनिवार्य है. साथ ही इसे समय-समय पर अप टू-डेट भी कराना है. जांच टीम के समक्ष प्रोन्नति पॉलिसी, अप टू डेट कैश बुक, स्वीकृत पद अौर इसके विरुद्ध कार्यरत शिक्षक, कर्मचारी अौर अधिकारी की जानकारी देनी है.
ट्रेजरी बुक/शिड्यूल भी होगा जमा
जांच टीम को ट्रेजरी बुक/शिड्यूल भी जमा करना है. इसके अलावा वेतन निर्धारण के बाद प्रत्येक शिक्षक, कर्मचारी अौर अधिकारी को हाथ में वेतन की कितनी राशि मिलती है अौर प्रत्येक व्यक्ति की सैलरी स्लिप भी दिखाने के लिए कहा गया है. बताया जाता है कि विवि में संबंधित व्यक्ति की डिमांड पर ही सैलरी स्लिप दी जाती है. फिलहाल जांच टीम की खबर से राज्य के विवि में हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement