37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मॉनसून सत्र: 3908.63 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश, विधानसभा चुनाव के लिए 332.22 करोड़ की व्यवस्था की गयी

राजस्व खर्च के लिए 3297.04 करोड़ व पूंजीगत खर्च के लिए 611.59 करोड़ रुपये के खर्च का प्रावधान रांची : संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सोमवार को विधानसभा में 3908.63 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया. चालू वित्तीय वर्ष के इस अनुपूरक बजट में राजस्व खर्च के लिए 3297.04 करोड़ और […]

राजस्व खर्च के लिए 3297.04 करोड़ व पूंजीगत खर्च के लिए 611.59 करोड़ रुपये के खर्च का प्रावधान
रांची : संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सोमवार को विधानसभा में 3908.63 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया. चालू वित्तीय वर्ष के इस अनुपूरक बजट में राजस्व खर्च के लिए 3297.04 करोड़ और पूंजीगत खर्च के लिए 611.59 करोड़ रुपये के खर्च का प्रावधान किया गया है. अनुपूरक बजट के 3908.63 करोड़ रुपये की राशि में से 336.80 करोड़ रुपये का प्रावधान चार्ज्ड और 3571.83 करोड़ रुपये का प्रावधान वोटेड एक्सपेंडिचर के रूप में किया गया है.
संसदीय कार्य मंत्री द्वारा पेश अनुपूरक बजट में विधानसभा चुनाव-2019 के लिए 332.22 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है. वहीं पारा शिक्षकों के मानदेय सहित अन्य जरूरी खर्चों के लिए 320 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. राज्य सरकार द्वारा विभिन्न संस्थाओं से लिए कर्ज के बढ़ते बोझ को कम करने के लिए 333 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया. यह रकम मूल कर्ज की भरपाई के लिए इस्तेमाल की जायेगी.
सत्र से पूर्व बुलायी बैठक में तीन सदस्य आते हैं, किधर ले जा रहे हैं लोकतंत्र को : विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ़ सत्र की शुरुआत करते हुए स्पीकर ने अपने भाषण में संसदीय व्यवस्था की परंपरा और निर्वहन के प्रति जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर चिंता जतायी. स्पीकर ने कहा कि प्रत्येक सत्र से पहले विधायक दल के नेताओं की बैठक की परंपरा संसद के साथ-साथ विधानसभा में भी है़ सत्र से पूर्व बुलायी गयी बैठक में मात्र तीन सदस्य उपस्थित हुए़ यह चिंता का विषय है़ विधानसभा के प्रति यह उपेक्षा लोकतंत्र को कौन सी दिशा देगी़
स्पीकर ने कहा कि यह वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल का यह अंतिम औपचारिक सत्र है़ अब हम अपने नये विधानसभा परिसर और भवन में मिलेंगे. इस सत्र का सार्थक सदुपयोग करे़ं स्पीकर श्री उरांव ने कहा कि हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें वर्ष से गुजर रहे है़ं
बापू ने पदयात्रा कर पूरे देश का भ्रमण किया़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती से लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती तक सांसदों से 150 किमी की पदयात्रा करने का अनुरोध किया है़ राज्य सरकार भी ऐसी कोई पहल करे़ राज्य के विधायकों को भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने का अवसर मिले़ स्पीकर ने कहा कि वर्षा के मौसम की आधी अवधि खत्म हो चुकी है़ पूरे झारखंड में औसत से कम बारिश हुई है़
गर्मी में कई इलाकों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा है़ यह समस्या राष्ट्रव्यापी है. ऐसे में भविष्य के लिए सचेत होने की जरूरत है़ इसको लेकर गंभीरता से सोचने की जरूरत है़ स्पीकर ने कहा कि यह छोटा सत्र है, लेकिन सदस्यों को राज्य की समस्याओं को उठाने का पर्याप्त समय मिलेगा़ सत्र के एक-एक पल का सार्थक उपयोग करे़ं
अनुपूरक बजट का ब्योरा (लाख में)
विभाग राशि
कृषि 4690.57
पशुपालन 65.92
भवन निर्माण 6000.00
मंत्रिमंडल सचिवालय 365.50
राज्यपाल सचिवालय 17.51
निर्वाचन 33222.23
नागर विमानन 28.00
ऊर्जा 37064.00
उत्पाद 240.00
वित्त 1237.34
कर्ज वासी 33300.00
खाद्य आपूर्ति 1885.60
वन पर्यावरण 20043.23
स्वास्थ्य 13691.48
उच्च शिक्षा 27264.00
गृह 23563.97
उद्योग 5.00
पीआरडी 350.00
श्रम नियोजन 4929.10
विधि 130.00
हाइकोर्ट 363.01
खान 1260.00
विभाग राशि
अल्पसंख्यक कल्याण 55.54
संसदीय कार्य 12.00
विधानसभा 22.00
कार्मिक 143.62
योजना 299.27
पेयजल 3983.30
निबंधन 101.60
आपदा प्रबंधन 99.44
भूमि सुधार 50.05
पथ निर्माण 4.31
ग्रामीण विकास 5015.00
विज्ञान प्रावैधिकी 320.68
परिवहन 7000.00
नगर विकास 36162.96
जल संसाधन 58.00
लघु सिंचाई 5.00
कल्याण 7225.32
खेलकूद 4.22
आरइओ 3.50
पंचायती राज 87562.00
स्कूली शिक्षा 32062.21
महिला बाल विकास 957.50
रांची : मंत्री सहिस पुरानी सीट पर बैठने के लिए बढ़े, तो सीएम मुस्कुराये
रांची : नवनियुक्त मंत्री रामचंद्र सहिस का बतौर मंत्री सदन में पहला दिन था़ मंत्री सहिस सदन की कार्यवाही में थोड़ी देर से पहुंचे़ वह सदन में घुसते ही अपनी पुरानी सीट की ओर बढ़े. वह पहले सत्ता पक्ष की ओर पीछे की सीट पर बैठते थे़
मंत्री के लिए आवंटित सीट से सहिस को आगे बढ़ता देख मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित दूसरे मंत्री मुस्कुराये़ सीएम ने उन्हें रुक कर मंत्रियों के साथ बैठने का इशारा भी किया. इस दौरान सदन मेें स्पीकर का भाषण चल रहा था़ सत्ता पक्ष के विधायक अनंत ओझा और विरंची नारायण ने भी सहिस को अपनी पुरानी सीट की तरफ बढ़ता देख चुटकी ली.
सदन ने दिवंगत राजनेता, साहित्यकार, उद्योगपति व आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया
रांची : मॉनसून सत्र के पहले दिन सदन में दिवगंत राजनेता, साहित्यकार, उद्योगपति, डॉक्टर सहित महत्वपूर्ण व्यक्तियों को याद किया गया. सदन में पक्ष-विपक्ष ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शिला दीक्षित, मजूदर नेता व धनबाद के पूर्व सांसद एके राय, बिहार के समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान, उत्तराखंड के वित्त मंत्री व संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत, पूर्व विधायक मांगे राम गर्ग, रमणिका गुप्ता, पद्म भूषण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि, बॉलीवुड अभिनेता-साहित्यकार गिरीश कर्नाड, रांची के प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डॉ केके सिन्हा और प्रधान महालेखाकार एसकेएफ कुजूर के निधन पर शोक जताया़ सदन ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक प्रकाश करात, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी स्टानिस्लास बाड़ा, उद्योगपति बसंत बिड़ला व जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर केतन शर्मा को भी याद किया़ स्पीकर दिनेश उरांव, मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन सहित पक्ष-विपक्ष के सदस्यों ने शोक जताया़
सत्र में आयेंगे चार विधेयक, पहले दिन दो रखे गये
रांची. वर्तमान मॉनसून सत्र में चार विधेयक सदन में आयेंगे़ पहले दिन सदन में दो विधेयक रखे गये़ इसके साथ ही सदन को एक अध्यादेश की सूचना दी गयी़
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा, संशोधन विधेयक-2019 और भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार नियोजन, सेवा शर्त संशोधन विधेयक-2019 रखा गया़ इसके साथ ही झारखंड में पदों एवं सेवा की रिक्तियां में आरक्षण (एससी-एसटी व पिछड़ा) संशाेधन विधेयक के अध्यादेश जारी होने की सूचना सदन को दी गयी़
यह भी सूचना दी गयी कि बंगाल व्यवहार न्यायालय आग्रह संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गयी है़ विधानसभा सदस्यों को राज्यपाल से आठ संशोधन विधेयकों की मंजूरी मिलने की सूचना दी गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें