22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आज भोले बाबा के दरबार में हाजिरी लगायेंगे हजारों भक्त, पहाड़ी मंदिर सज कर तैयार

रांची : आज सावन का पहला सोमवार है. इस पावन मौके पर राजधानी के शिवालयों में भोले के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी. लेकिन, सबसे ज्यादा भीड़ पहाड़ी मंदिर में होगी. क्योंकि, यह मंदिर न सिर्फ राजधानीवािसयों के लिए, बल्कि आसपास के गांवों, कस्बों और पड़ोसी जिलों के शिवभक्तों की भी आस्था का केंद्र है. […]

रांची : आज सावन का पहला सोमवार है. इस पावन मौके पर राजधानी के शिवालयों में भोले के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी. लेकिन, सबसे ज्यादा भीड़ पहाड़ी मंदिर में होगी. क्योंकि, यह मंदिर न सिर्फ राजधानीवािसयों के लिए, बल्कि आसपास के गांवों, कस्बों और पड़ोसी जिलों के शिवभक्तों की भी आस्था का केंद्र है. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यहां पूजा की विशेष व्यवस्था की है. पहाड़ी मंदिर परिसर सज-धज कर तैयार है. साथ ही सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किये गये हैं.
रांची : पहाड़ी बाबा के जलाभिषेक के लिए रविवार देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में पहुंचने लगी थी. जिला प्रशासन और पहाड़ी मंदिर विकास समित की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार तड़के 3:30 बजे पहाड़ी बाबा की सरकारी पूजा की जायेगी. इसके बाद तड़के 4:00 बजे शिवभक्तों के लिए मंदिर के लिए पट खोल दिये जायेंगे.
जिला प्रशासन ने शिवभक्तों की सहूलियत के लिए खास इंतजाम किये हैं. यहां आनेवाले शिवभक्त अरघा के माध्यम से बाबा का जलाभिषेक करेंगे. मुख्य मंदिर और नाग मंदिर में अरघा लगाया गया है.
साथ ही भक्तों के मंदिर तक पहुंचने और जलाभिषेक के बाद वहां से निकलने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाये गये हैं. शिवभक्त मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए मुख्य गेट की दायीं ओर से चढ़ेंगे. वहीं, पूजा के बाद मुख्य मंदिर के बायीं ओर बनाये गये रास्ते से उतरेंगे. भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर सीढ़ियों की रेलिंग की मरम्मत का काम भी पूरा हो चुका है. वहीं, सीढ़ियों के बीच में स्टील बैरिकेडिंग बनायी गयी है. जर्जर हो चुकी मंदिर की सीढ़ियों को भी दुरुस्त कर दिया गया है.
1000 लोटे की व्यवस्था
पहाड़ी मंदिर में एक हजार लोटों की व्यवस्था की जायेगी. जो भक्त लोटा नहीं लायेंगे, वे यहां से ले लोटा सकेंगे. पूजा के साथ-साथ भक्त बाबा के भजन भी सुनेंगे. मुख्य द्वार से बाबा के मुख्य मंदिर तक भजन भी बजेगा. मुख्य मंदिर में दो एसी भी लगाये गये हैं.
मेडिकल बॉक्स भी होगा
पहाड़ी मंदिर में मेडिकल बॉक्स भी होगा, ताकि आपात स्थिति में किसी का प्राथमिक इलाज मौके पर ही किया जा सके. इसके अलावा सिविल सर्जन रांची डॉ वीबी प्रसाद को निर्देश दिया गया है कि वे मंदिर परिसर में तीन स्टेप में मेडिकल यूनिट चालू करें.
लाइव दर्शन की व्यवस्था
पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. जो बुजुर्ग मुख्य मंदिर तक नहीं पहुंच पायेंगे, उन्हें पहाड़ी बाबा का लाइव दर्शन कराने के मुख्य गेट के समीप एलइडी टीवी लगाया गया है. मुख्य गेट से मुख्य मंदिर तक 15 हैलोजन लगाये गये हैं.
12 दंडाधिकारी, 12 पुलिस पदाधिकारी और 250 से अधिक पुलिस बल तैनात
पहाड़ी मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से सीसीटीवी की निगरानी भी की जायेगी. यहां जिला प्रशासन की ओर से 41 स्थानों पर 12 दंडाधिकारियों के अलावा 12 विशेष पुलिस पदाधिकारी सहित 250 से अधिक सुरक्षा बलों की तैनात की है. इनमें महिला सुरक्षाबल भी शामिल हैं. नियंत्रण कक्ष के लिए 20 लाठी बल, एक कंपनी आरएएफ, वज्रवाहन, वाटर कैनन, अश्रुगैस दस्ता, अग्निशमन वाहन की व्यवस्था की गयी है. मुख्य गेट पर 12 पुलिस कर्मी व एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें