22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :आज जायेगा हज यात्रियों का पहला व दूसरा जत्था

एयरपोर्ट में तैयारी पूरी, अधिकारी व कर्मी भी मुस्तैद रांची : आजमीने हज का पहला जत्था रविवार को हज यात्रा के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जेद्दा के लिए उड़ेगा. यह विमान सुबह 8.50 के बजाय 9:40 बजे उड़ेगा और दिन के 3:00 बजे जेद्दा पहुंचेगा वहीं दूसरा विमान दिन के 1:20 बजे उड़ेगा और […]

एयरपोर्ट में तैयारी पूरी, अधिकारी व कर्मी भी मुस्तैद
रांची : आजमीने हज का पहला जत्था रविवार को हज यात्रा के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जेद्दा के लिए उड़ेगा. यह विमान सुबह 8.50 के बजाय 9:40 बजे उड़ेगा और दिन के 3:00 बजे जेद्दा पहुंचेगा वहीं दूसरा विमान दिन के 1:20 बजे उड़ेगा और शाम 6:40 बजे जिद्दा पहुंचेगा. प्रतिदिन उड़ने वाले दोनों विमान के समय सारणी में थोड़ी फेरबदल की गयी है.
दोनों जत्थे में 160 -160 हज यात्री रहेंगे. पहले जत्थे में चतरा देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंहभूम व दूसरे जत्थे में रांची, बोकारो, चतरा, धनबाद, पलामू,रामगढ़ व पश्चिमी सिंहभूम के हज यात्री शामिल हैं. इन जिलों के सभी हज यात्रियों को शनिवार को पासपोर्ट वीजा टिकट सहित अन्य कागजात दे दिये गये हैं. इन्हें कहा गया है कि वे चार घंटे पहले एयरपोर्ट स्ट्रीट स्थित हज टर्मिनल में रिपोर्ट करें, जहां से उनकी सभी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद रवानगी शुरू होगी. यहां हज यात्रियों के लिए सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है.
इन बातों का रखें ध्यान : यात्रा के दौरान नियमों का खास ध्यान रखें. सभी जरूरी कागजात की छाया प्रति करके अपने पास रख लें और अपने सगे संबंधियों को दे दें. अपने साथ कोई भी नुकीली वस्तुएं, ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य सामान जिस पर रोक लगाई गई है, उसे ना रखें. हज टर्मिनल के बाहर स्वागत के लिए विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारी तैनात रहेंगे . वही उनकी मदद के लिए वॉलिंटियर रहेंगे.
खादिमुलहुज्जाज का सउदी अरब का मोबाइल नंबर जारी
राज्य हज समिति ने झारखंड के खादिमुलहुज्जाज का सउदी अरब का मोबाइल नंबर जारी किया है, जिन्हें आजमीने हज की मदद के लिए भेजा जा रहा है़
एजाजुल हसन सिद्दीकी (पुलिस निरीक्षक, पुलिस मुख्यालय झारखंड) 0540759845, मोहम्मद शफीक आलम (प्रधान मौलवी, मदरसा हुसैनिया साहेबगंज) 0540759842, मो खुर्शीद आलम (प्रधान सहायक, जिला कल्याण कार्यालय गिरिडीह) 0540759838, मो अालम इमाम (एक्सरे टेक्नीशियन, रिम्स) 0540759835 व मोहम्मद ताजुद्दीन (सहायक शिक्षक, पालोजोरी) 0540759833.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें