Advertisement
रांची : विभागों से मशीनों की खरीद व उसकी उपयोगिता का ब्योरा लेगा रिम्स प्रबंधन
हड्डी विभाग में सिरिंज पंप गायब होने के बाद से प्रबंधन हरकत में रांची : रिम्स प्रबंधन सभी विभागों से मशीनों की खरीद की उपयोगिता का ब्योरा लेगा. विभागों से दोबारा जानकारी लेने की तैयारी चल रही है. शीघ्र ही विभागों को पत्र भेज कर यह पूछा जायेगा कि किस विभाग में कब-कब मशीनों की […]
हड्डी विभाग में सिरिंज पंप गायब होने के बाद से प्रबंधन हरकत में
रांची : रिम्स प्रबंधन सभी विभागों से मशीनों की खरीद की उपयोगिता का ब्योरा लेगा. विभागों से दोबारा जानकारी लेने की तैयारी चल रही है. शीघ्र ही विभागों को पत्र भेज कर यह पूछा जायेगा कि किस विभाग में कब-कब मशीनों की खरीदारी की गयी. मशीन को खरीदने के बाद उसका उपयोग किया गया या नहीं. अगर उपयोग नहीं किया गया, तो क्या वजह रही. हड्डी विभाग में सिरिंज पंप के गायब होने का मामला सामने आने के बाद ऐसा कदम उठाया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार, हड्डी विभाग में सिरिंज पंप के गायब होने व घोटाला की आशंका का मामला स्वास्थ्य सचिव के पास पहुंच गया है. रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को हड्डी विभाग द्वारा दी गयी उपकरण की उपलब्धता की सूची व वस्तुस्थिति की जानकारी दे दी है. सचिव ने भी पूरे मामले की जांच गोपनीय तरीके से कराने व उसकी रिपोर्ट देने का निर्देश प्रबंधन को दिया है.
दो साल से कमरे में बंद उपकरण को निकाला गया : रिम्स प्रबंधन द्वारा उपकरणों की शिनाख्त सख्ती से करने के बाद सभी विभागाध्यक्ष व यूनिट इंचार्ज यह पता करने में लग गये हैं कि मशीन को खरीदने के बाद कहां रखा गया है. शनिवार को कैंसर विंग में कमरे में बंद उपकरणों को निकाला गया. अत्याधुनिक बेड को भी निकाला गया.
पहले मांगी थी मशीन, अब कह रहेे हैं नहीं चाहिए : रिम्स के एक विभाग ने रिम्स प्रबंधन को पत्र लिख कर मशीन की खरीदारी नहीं करने का आग्रह किया है. बताया जाता है कि विभाग ने पहले दो करोड़ की मशीन का उपयोग बताते हुए खरीदारी की मांग की. जब सख्ती होने लगी, तो अब पत्र भेज कर खरीद पर रोक लगाने का आग्रह किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement