रांची : रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में नियुक्त तीन ट्रॉमा सर्जनों को सर्जरी विभाग ने अपने यहां योगदान देने से मना कर दिया है. सर्जरी विभाग के एक यूनिट इंचार्ज के यहां जब ट्राॅमा सर्जन याेगदान देने पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि आपकी नियुक्ति जिस विभाग के लिए हुई है, वहीं योगदान करें.
Advertisement
सर्जरी विभाग ने ट्रॉमा के तीन सर्जनों का योगदान लेने से इनकार किया
रांची : रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में नियुक्त तीन ट्रॉमा सर्जनों को सर्जरी विभाग ने अपने यहां योगदान देने से मना कर दिया है. सर्जरी विभाग के एक यूनिट इंचार्ज के यहां जब ट्राॅमा सर्जन याेगदान देने पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि आपकी नियुक्ति जिस विभाग के लिए हुई है, वहीं योगदान करें. इसकी जानकारी […]
इसकी जानकारी जब निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह को मिली, तो उन्होंने विभागाध्यक्ष डॉ आरजी बाखला से कहा कि तीनों ट्राॅमा सर्जन सर्जरी विभाग में योगदान देंगे तो फैकल्टी की संख्या बढ़ेगी. अगर कोई छुट्टी जाता है, तो ट्रॉमा के मरीजों को परेशानी नहीं होगी. हालांकि, स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर निदेशक ने विभागाध्यक्ष को विभाग के यूनिट इंचार्ज से बात कर फैसला सुनाने को कहा है.
इधर, ट्रॉमा सेंटर को संचालित करने के लिए सर्जरी विभाग के एक सीनियर डॉक्टर को 24 घंटे ड्यूटी करनी है. इसमें दो या तीन डॉक्टरों की ड्यूटी का शिफ्ट बनाकर ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज को देना है. अगर सर्जरी विभाग के डॉक्टर अपने यहां तीनों फैकल्टी को योगदान करा देते हैं, तो ठीक है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो सर्जरी विभाग को अपने डॉक्टर का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement