22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चर्च की संपत्ति की हेराफेरी में सीएनआइ के जयंत भी अारोपी

मनोज लकड़ा, रांची : चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) के मॉडरेटर बिशप पीसी सिंह व सीएनआई सिनोड के कोषाध्यक्ष सह छोटानागपुर डायसिस एजुकेशन सोसाइटी के सचिव जयंत अग्रवाल सहित 16 लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सिविल लाइंस थाना में चर्च ऑफ ट्रस्टीज की 1000 करोड़ की संपत्ति की हेराफेरी व पैसों की बंदरबांट […]

मनोज लकड़ा, रांची : चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) के मॉडरेटर बिशप पीसी सिंह व सीएनआई सिनोड के कोषाध्यक्ष सह छोटानागपुर डायसिस एजुकेशन सोसाइटी के सचिव जयंत अग्रवाल सहित 16 लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सिविल लाइंस थाना में चर्च ऑफ ट्रस्टीज की 1000 करोड़ की संपत्ति की हेराफेरी व पैसों की बंदरबांट का मामला दर्ज कराया गया है़ यह मामला चर्च ऑफ इंडिया, पाकिस्तान, बर्मा एंड सिलोन (सीआइपीबीसी) के मेट्रोपॉलिटन, बिशप जॉन अगस्टिन की पहल पर 13 जुलाई को दर्ज हुआ है़

उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत सरकार से मिली जमीन को सीएनआइ मॉडरेटर बिशप पीसी सिंह, डिप्टी मॉडरेटर बिशप प्रबल दत्ता, बिशप पीटर बलदेव, पीपी मरांडी, बिशप पीके सामंतारॉय, बिशप पॉल दुपारे, बिशप पीपी हाबिल, महासचिव एल्विन मसीह, काेषाध्यक्ष जयंत अग्रवाल आदि ने फर्जी दस्तावेज के सहारे दूसरी संस्थाओं को हस्तांतरित कर दिया है, जिसमें इसमें लखनऊ और इलाहबाद की जमीन भी शामिल है़ बिशप जॉन अगस्टीन ने इस बाबत एसएसपी से लिखित शिकायत की थी, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर यह मामला दर्ज हुआ़
फ्रॉड हैं बिशप जॉन अगस्टिन: जयंत : इधर, सीएनआई के कोषाध्यक्ष सह छोटानागपुर डायसिस एजुकेशन सोसाइटी (सीडीइएस) व संत पॉल कॉलेज रांची के सचिव जयंत अग्रवाल ने कहा है कि यह पूरा मामला गलत है़ 29 नवंबर को छह चर्च के मिलने से सीएनआई का गठन हुआ था़
इस समय देश में कोई एंग्लिकन चर्च नहीं है़ बिशप जॉन अगस्टिन एक फ्राॅड है़ं उन्होंने कहा कि एफआइआर में उनका नाम कोषाध्यक्ष होने के नाते शामिल किया गया है, जबकि जिस समय की बात हो रही है, तब वह कोषाध्यक्ष नहीं थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें