Advertisement
हटिया : 60 साल बाद मिली बड़ी खुशी, लटमा गांव के 46 परिवारों को मिला मालिकाना हक
ग्रामीणों में खुशी की लहर लटमा स्कूल के मैदान में आयोजित हुआ कार्यक्रम हटिया विधायक व नामकुम सीओ ने बांटा प्रमाण पत्र हटिया : लटमा गांव के 46 विस्थापित परिवारों को 60 साल बाद अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला. बुधवार को लटमा स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हटिया विधायक नवीन जायसवाल […]
ग्रामीणों में खुशी की लहर
लटमा स्कूल के मैदान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
हटिया विधायक व नामकुम सीओ ने बांटा प्रमाण पत्र
हटिया : लटमा गांव के 46 विस्थापित परिवारों को 60 साल बाद अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला. बुधवार को लटमा स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हटिया विधायक नवीन जायसवाल और नामकुम सीओ शुभ्रा रानी ने सभी विस्थापितों को भूमि प्रमाण पत्र दिया. कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों में खुशी की लहर दिख रही थी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री जायसवाल ने कहा की 60 वर्ष पहले एचइसी ने इन लोगों की जमीन ली थी. इसके बदले इन्हें लटमा गांव में विस्थापित किया गया. लेकिन, आज तक किसी भी सरकार ने इन परिवारों को जमीन का मालिकाना हक नहीं दिया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इन विस्थापितों के दर्द को समझा. वे पिछले दो वर्षों से प्रयासरत थे, जिसकी वजह से आज लटमा गांव में विस्थपितों को जमीन का प्रमाण पत्र मिल पाया है. अब इस गांव के बच्चों को जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
22 तक कटने लगेगी ऑनलाइन रसीद
नामकुम सीओ शुभ्रा रानी ने बतायी की सोमवार तक सभी प्रमाण पत्र धारकों की जमीन की ऑनलाइन रसीद भी कटने लगेगी. लटमा गांव के शेष 52 विस्थापित परिवारों को भी जल्द ही जमीन का प्रमाण पत्र दे दिया जायेगा.
कार्यक्रम को बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य आरती राणा, प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, पार्षद सबिता लिंडा, पार्षद पुष्पा तिर्की, समुद्र मिर्धा, प्रमोद शाहदेव, नंदु मिर्धा, अशोक कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, पुरन मुंडा सहित अंचल के कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement