रांची : जिला प्रशासन की मदद से आवास बोर्ड ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया. इस दौरान बोर्ड ने कुल 75 लोगों को गलत निर्माण का नोटिस दिया है. जिन लोगों को नोटिस दिया ये लोग हरमू, अरगोड़ा व बरियातू इलाके के हैं.
इधर, मंगलवार को हरमू में जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. लोगों का कहना था कि प्रशासन की ओर से बिना विधिवत नोटिस के ही कार्रवाई की जा रही थी. लोगों का कहना था कि जिस तरीके से कार्रवाई की जा रही है, वह नियम संगत नहीं है. सक्षम न्यायालय के आदेश के बगैर कार्रवाई ठीक नहीं है. विरोध देख प्रशासन को अतिक्रमण हटाने का काम रोक देना पड़ा. इस दौरान मुहल्ले के लोग देर तक वहां जमे रहे.