18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जल्द अमीर बनना चाहते थे ऑटो मालिक राजू की हत्या के आरोपी

रांची : रुक्का डैम के पास रविवार को आॅटो मालिक राजू कुमार चौरसिया की हत्या करनेवाले सभी आरोपी जल्द से जल्द अमीर बनना चाहते थे. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार सौरभ, राजा व रोहित तांती ने पुलिस को बताया कि उनलोगों ने चार सदस्यों का गिरोह बनाया है. आदर्श नगर कोकर निवासी राजा (26) गिरोह […]

रांची : रुक्का डैम के पास रविवार को आॅटो मालिक राजू कुमार चौरसिया की हत्या करनेवाले सभी आरोपी जल्द से जल्द अमीर बनना चाहते थे.
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार सौरभ, राजा व रोहित तांती ने पुलिस को बताया कि उनलोगों ने चार सदस्यों का गिरोह बनाया है. आदर्श नगर कोकर निवासी राजा (26) गिरोह का सरगना है. उसने पुलिस को बताया कि वह अपराध के रास्ते जल्द से जल्द अमीर बनना चाहता है. वहीं पुलिस की पकड़ में आनेवाला सौरभ (21) भी आदर्श नगर का रहनेवाला है. रोहित तांती और सुबोध भी कोकर में ही रहते है़ं जबकि चौथा आरोपी सुबोध अभी फरार है.
अपहरण और चोरी की भी कोशिश कर चुके हैं आरोपी
पुलिस के अनुसार चारों युवक एक गिरोह की तरह काम कर रहे थे. कुछ दिन पहले उनलोगों ने जमुई में एक व्यक्ति के अपहरण की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाये थे.
इस कांड को अंजाम देने के बाद इनलोगों को पांच लाख रुपये मिलने थे. इसके बाद इन लोगों ने बोकारो में एक बड़ी दुकान में चोरी की भी कोशिश की, लेकिन उसमें भी इन्हें असफलता ही हाथ लगी. संतोष चौरसिया से इनकी हाल ही में दोस्ती हुई थी. उसने रोहित तांती को बताया कि उसका भाई राजू उसे बहुत परेशान करता है. रोहित तांती ने इसके बाद सारी बात राजा को बतायी. इसके बाद एक लाख रुपये की सुपारी पर उसकी हत्या की योजना बनायी गयी.
भाई करता था परेशान इसलिए हत्या करवा दी
संतोष ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई राजू चौरसिया उसे हमेशा परेशान करता था. तंग आकर उसने उसे रास्ते से हटाने की सोची और सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. उसने पुलिस को बताया कि राजू ने मेरे ऑटो चालक को अधिक पैसा देकर मुझसे छीन लिया था. इतना ही नहीं वह मेरे चालक को बाथरूम का प्रयोग भी नहीं करने देता था. मेरे पिता भी उसका साथ देते थे. तंग आकर मैंने उसे रास्ते से हटाने की सोची और उसकी हत्या करवा दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें