Advertisement
रांची : सरना स्थल पर बनाया सेप्टिक टैंक, मंत्री नाराज
रांची : ईस्ट जेल रोड स्थित पुराना जेल परिसर में गरीबों के लिए हो रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह पहुंचे. मौके पर भाजपा नेता रवि मुंडा के नेतृत्व में लोगों ने बताया कि आवास निर्माण के दौरान जो जगह सरना स्थल के लिए […]
रांची : ईस्ट जेल रोड स्थित पुराना जेल परिसर में गरीबों के लिए हो रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह पहुंचे. मौके पर भाजपा नेता रवि मुंडा के नेतृत्व में लोगों ने बताया कि आवास निर्माण के दौरान जो जगह सरना स्थल के लिए चिह्नित हुई थी, उस पर ठेकेदार ने सेप्टिक टैंक बना दिया है. इस पर मंत्री ने कहा कि वह मामले पर ठेकेदार से बात करके समाधान निकालेंगे. उन्होंने बन रहे आवासों के निरीक्षण के क्रम में गड़बड़ियां पायीं.
मंत्री ने ठेकेदार के लोगों को फटकार लगाते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. ठेकेदार को भी स्थानीय लोगों के साथ संपर्क में रहने के लिए कहा, ताकि कुछ परेशानी नहीं हो. मौके पर ओम वर्मा, अशोक राम, एतवा उरांव, सीटू लोहरा, पूनम, लक्ष्मी उरांव, कुसुम, केदवा उरांव, सुशीला टोप्पो, आशा उरांव, पानो तिर्की, बैजनाथ उरांव और जागो उरांव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement