21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मेन रोड में फिर पार्किंग के नाम पर सड़क बेचने की तैयारी

ठेकेदारों से मोटी रकम वसूलेगा नगर निगम, लेकिन अधूरा रह जायेगा सबसे प्रमुख सड़क को जाम से निजात दिलाने का सपना रांची : शहर के सबसे प्रमुख मार्गों में शुमार महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) में 15 जुलाई से नयी पार्किंग व्यवस्था लागू होने जा रही है. इसके लिए रांची नगर निगम ने पूरे मेन […]

ठेकेदारों से मोटी रकम वसूलेगा नगर निगम, लेकिन अधूरा रह जायेगा सबसे प्रमुख सड़क को जाम से निजात दिलाने का सपना
रांची : शहर के सबसे प्रमुख मार्गों में शुमार महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) में 15 जुलाई से नयी पार्किंग व्यवस्था लागू होने जा रही है. इसके लिए रांची नगर निगम ने पूरे मेन रोड को 16 हिस्सों में बांट कर पार्किंग स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि नयी पार्किंग व्यवस्था लागू होने के बाद मेन रोड में बेतरतीब ढंग से खड़े होनेवाले वाहनों पर रोक लगेगी. साथ ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
इधर, प्रभात खबर ने नगर निगम द्वारा मेन रोड में चिह्नित 16 पार्किंग स्पॉट का दौरा किया, तो पता चला कि इनमें से केवल तीन पार्किंग स्पॉट पर ही वाहन खड़ा करने की जगह है. शेष 13 पार्किंग स्पॉट ऐसे हैं, जहां सड़क पर ही वाहन खड़े किये जायेंगे. नगर निगम यहां सड़क की ही बंदोबस्ती कर ठेकेदारों से मोटी रकम वसूल करेगा. यानी शहर की सबसे प्रमुख सड़क को जाम से निजात दिलाने का सपना अधूरा ही रह जायेगा.
यहां सड़क को ही पार्किंग बनाने की है तैयारी
शारदा बाबू लेन (केवल दोपहिया वाहन के लिए )
अलबर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक वाया सदर अस्पताल के बाउंड्री साइड तक
गुप्ता भंडार से लेदर वर्ल्ड तक वाया इंडिया होटल
सेनको के बगल से एसी मार्केट के गेट तक
चर्च कॉम्प्लेक्स के सामने से लेकर नाइस फर्नीचर तक
नाइस फर्नीचर से भारत शू तक वाया रोस्पा टावर एवं बैंक ऑफ इंडिया के कॉर्नर तक
सिटाडेल बिल्डिंग के बाहर से होराइजन होंडा शो रूम तक
रांची क्लब कॉम्प्लेक्स के बाहर बैंक ऑफ महाराष्ट्र से इंडसइंड बैंक तक
एमिटी विवि से मान्यवर शोरूम तक
बिग बाजार के सामने
वेद टेक्सटाइल से निशान ऑटोमोबाइल तक
हीरो शोरूम से लेकर वी मार्ट तक
विशाल मेगामार्ट से हनुमान मंदिर तक
इन जगहों पर है वाहन खड़ा करने की जगह
– कचहरी चौक काली मंदिर से कमिश्नर ऑफिस के उत्तरी सड़क के किनारे तक
– अंजुमन प्लाजा के विपरीत वुल हाउस के पास तिकोने स्थल तक – हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैंड
रांची : ‘पांच जगहों पर नो पार्किंग जोन बनाएं¹’
रांची : राजधानी में आये दिन लगनेवाले जाम से शहरवासी परेशान हैं. इस समस्या के निदान के लिए प्रशासन की ओर से लगाता प्रयास भी किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में उपायुक्त राय महिमापत रे ने रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त को पत्र लिखा है.
इसमें उन्होंने शहर के पांच व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और मॉल के आसपास के इलाकों में नो पार्किंग जोन बनाने को कहा है. उपायुक्त ने अपने पत्र में कहा है कि प्राय: देखा जा रहा है कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर लगातार वाहनों की बेतरतीब पार्किंग की जा रही है. इससे जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व मॉल के आसपास के इलाकों को नो पार्किंग जोन के तौर पर चिह्नित करें.
उपायुक्त ने पत्र में जिन पांच बड़े प्रतिष्ठानों के नाम सुझाये हैं, उनमें मेन रोड स्थित बिग बाजार, पंजाब स्वीट हाउस, फिरायालाल की बायीं ओर का इलाका, कांके रोड स्थित रिलायंस मार्ट और डोरंडा के युवराज पैलेस के समीप नो पार्किंग जोन बनाने को कहा गया है. साथ ही प्रतिष्ठानों को खुद की पार्किंग की व्यवस्था करने को भी कहा है, ताकि लोग व्यवस्थित तरीके से वाहन लगा सकें. उपायुक्त ने नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करनेवालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने को भी कहा है.
शाम होते ही लग जाते हैं स्टॉल, गाड़ियों से लगता है जाम
शाम होते ही शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, होटलों और मॉल के आसपास सड़क किनारे फूड स्टॉल लग जाते हैं, जहां युवाओं का हुजूम लग जाता है. लोग मॉल के साथ-साथ मॉल के बाहर लगे फूड स्टॉल पर भी व्यंजनों का आनंद लेते हैं. इस दौरान यहां बेतरतीब तरीके से खड़े किये गये वाहनों के कारण जाम लगता है.
इधर, निगम ने ही दो जगहों पर बना रखा है पार्किंग जोन
उपायुक्त ने जिन पांच स्थानों को नो पार्किंग जोन बनाने का निर्देश दिया हैं, उनमें से दो प्रतिष्ठानों बिग बाजार और फिरायालाल की बायीं ओर रांची नगर निगम ने ही पार्किंग जोन बना रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें