केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया आश्वासन
अर्जुन मुंडा को लिखा पत्र
रांची:केंद्र सरकार रांची, धनबाद और जमशेदपुर में फ्लाइ ओवर बनायेगी. रांची-बोकारो-धनबाद एक्सप्रेस हाइ-वे का निर्माण भी प्राथमिकता के तहत मूल्यांकन कर करायेगी. केंद्रीय सड़क, परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह बातें कही हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को भेजे पत्र में जानकारी दी है कि केंद्र सरकार झारखंड में परिवहन नेटवर्क की आवश्यकता महसूस कर रही है. मंत्रलय राज्य में सड़कों का जाल बिछाने के लिए शीघ्र कदम उठायेगा. अर्जुन मुंडा ने चार जुलाई को राज्य में एनएच, एसएच, एक्सप्रेस-वे, साहेबगंज में गंगा पर पुल, रेलवे ओवर ब्रिज और शहरों में बाइपास व फ्लाइ ओवर बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री से चर्चा की थी. उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था.