Advertisement
रांची : जेएसएलपीएस की 10वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री ने किया संवाद, प्रखंड स्तर के कर्मियों के वेतन में दो हजार रुपये की वृद्धि
रांची : 2009 में जिस आजीविका मिशन का बीज बोया गया था, आज 10 वर्ष बाद वह वट वृक्ष बन चुका है. 2014 से पूर्व राज्य में मात्र 43 हजार सखी मंडल का गठन हुआ था लेकिन साढ़े चार साल में पांच गुना बढ़ कर सखी मंडल की संख्या दो लाख तीन हजार 589 हो […]
रांची : 2009 में जिस आजीविका मिशन का बीज बोया गया था, आज 10 वर्ष बाद वह वट वृक्ष बन चुका है. 2014 से पूर्व राज्य में मात्र 43 हजार सखी मंडल का गठन हुआ था लेकिन साढ़े चार साल में पांच गुना बढ़ कर सखी मंडल की संख्या दो लाख तीन हजार 589 हो गयी. राज्य के बचे हुए 300 पंचायतों में भी सखी मंडल का गठन 30 सितंबर तक पूरा कर लें. सरकार अपने हिस्से का 40%अंशदान सखी मंडल के गठन के साथ उपलब्ध करा देगी. शेष 60 % राशि केंद्र सरकार तीन माह में दे देगी.
ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की 10वीं वर्षगांठ पर जिला एवं प्रखंड स्तरीय कर्मियों के साथ संवाद के दौरान कही.
बीपीएल परिवार को रोजगार से जोड़ना लक्ष्य : मुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएल परिवार को रोजगार से जोड़ना सरकार का लक्ष्य है. ऐसे परिवार की पहचान कर उस परिवार की महिला को सखी मंडल से जोड़ें.
यह भी कहा कि सरकार सखी मंडल की महिलाओं को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध करा रही है. उन्हें गव्य पालन की भी सुविधा दी जायेगी. बीपीएल महिलाओं को 90 प्रतिशत के अनुदान पर पूर्व से दो गायें दी जा रही है. सखी मंडल की महिलाएं खेती के क्षेत्र में भी आगे आयें. उन्हें भी इजरायल भेजा जायेगा, ताकि वे उन्नत कृषि की बारीकियों को जान सकें.
14 लाख परिवार को एलपीजी कनेक्शन देना है : मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत स्तर पर उज्ज्वला दीदी को 30 सितंबर तक नियुक्त करें. वे गांव में ऐसे परिवार को चिह्नित करेंगी, जिन्हेंं उज्ज्वला योजना का लाभ देना है. सरकार 14 लाख परिवार को उज्ज्वला योजना से लाभान्वित करेगी. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री व अथितियों को गढ़वा स्थित परकरी प्रखंड की सखी मंडल द्वारा अंगवस्त्र प्रदान किया गया.
संवाददाता दीदी बनेंगी : सीएम के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा कि सरकारी कामकाज और गतिविधियों का प्रचार अब सखी मंडल की महिलाएं करेंगी. उन्हें संवाददाता दीदी बनाया जायेगा और कामकाज की जानकारी व्हाट्सएप पर दी जायेगी. संवाददाता दीदी अपने क्षेत्र में इसका प्रचार प्रसार करेंगी. इससे लोगों को योजनाओं की जानकारी मिलेगी.
कृषि पशुपालन सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि विभिन्य योजनाओं में सखी मंडल का सहयोग लिया जायेगा. माैके पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग अविनाश कुमार, कृषि सचिव पूजा सिंघल, जेएसएलपीएस के सीइओ राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement