पंचायत में इंटरनेट सुविधा पर बोले आरएस शर्मा
नेटवर्क से देश भर के 2.50 लाख पंचायतों को जोड़ने का लक्ष्य
रांची : केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सचिव आरएस शर्मा ने कहा है कि देश भर के सभी पंचायतों को राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) से जोड़ा जायेगा. राज्य सरकारें, इस नेटवर्क से जुड़ कर सर्विस डिलिवरी मेकेनिज्म को और दुरुस्त करने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क से एक ही छत के नीचे प्रज्ञा केंद्रों और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से मल्टीपल सर्विस ऑपरेटर की सुविधाएं दी जायेंगी.
उन्होंने कहा कि सभी पंचायत में नेटवर्क के जरिये एक टर्मिनल प्वाइंट दिया जायेगा. यहां से स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्तीय इनक्लुशन और अन्य सुविधाएं दी जायेंगी, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की परिकल्पना पूरी हो सके.
उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मियों पर अब ग्रामीणों का भरोसा नहीं रहा. ऐसे में प्रज्ञा केंद्र को अपनी विश्वनीयता बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी. नई तकनीक काफी फायदेमंद साबित होगी. श्री शर्मा रेडिशन ब्लू में आयोजित सीएससी से संबंधित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. कार्यशाला केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आइटी मंत्रलय के माध्यम से आयोजित की गयी है.