सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
फॉल्स सीलिंग, फर्श व इलेक्ट्रिक वायरिंग करना बाकी
रांची : रांची के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है. बाहर से अस्पताल तैयार लगता है, लेकिन अंदर काफी काम किया जाना बाकी है. नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनबीसीसी) व बिल्डर विजेता कंस्ट्रक्शन ने कुछ निर्माण कार्य तथा फिनिशिंग का काम पूरा नहीं किया है. इस स्थिति में अस्पताल शुरू होने में महीनों लग सकते हैं. करीब 141 करोड़ की लागत से वर्ष 2011 तक इस अस्पताल का निर्माण हुआ. बाद के तीन वर्षो के दौरान यहां छिटपुट काम चला. अभी अस्पताल की नौ मंजिलों में फॉल्स सीलिंग, फर्श व इलेक्ट्रिक वायरिंग सहित निर्माण का भी काम बाकी है. अस्पताल परिसर में कचरा तथा खर-पतवार भरे हैं.
वित्तीय अनियमितता भी
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, रांची के निर्माण में 36.44 करोड़ की वित्तीय अनियमितता पहले उजागर हुई है. राज्य सरकार ने खुद टेंडर नहीं निकाला और काम नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) को मनोनयन (नॉमिनेशन) के आधार पर दे दिया था.