21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलें, मिलेगी जमीन

रांची : रांची समेत अन्य जिलों में रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने का फैसला सरकार ने लिया है. सेंटर खोलने वालों को सरकार तीन एकड़ जमीन मुहैया करायेगी. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से पांच करोड़ का अनुदान भी मिलेगा. सरकार सेंटर खोलने के लिये सशर्त जमीन देगी. सेंटर के लिये आवेदक संयुक्त परिवहन […]

रांची : रांची समेत अन्य जिलों में रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने का फैसला सरकार ने लिया है. सेंटर खोलने वालों को सरकार तीन एकड़ जमीन मुहैया करायेगी. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से पांच करोड़ का अनुदान भी मिलेगा. सरकार सेंटर खोलने के लिये सशर्त जमीन देगी. सेंटर के लिये आवेदक संयुक्त परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा के पास आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई शाम पांच बजे तक निर्धारित है. मापदंड के अनुरूप नहीं पाये जाने और किसी प्रकार की गलत सूचना पाये जाने पर आवेदक के आवेदन अस्वीकृत कर दिये जायेंगे. सेंटर खोलने का फैसला सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर ही राज्य सरकार ने लिया है.
क्यों लिया गया निर्णय : अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं वाहन चालकों की वजह से होती है. इस वजह से केंद्र सरकार ने निर्णय लिया कि जिला स्तर पर ट्रेनिंग सेंटर खोले जायें. ताकि, सेंटर से प्रशिक्षण लेकर निकले लोग ड्राइविंग में दक्ष हो सकें.
मापदंड जो अपनाने हैं आवेदकों को : ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लिये राज्य सरकार ने कई मापदंड तय किये हैं. सेंटर खोलने वालों को तकनीकी सहायता व कौशल प्रदान के करने के साथ-साथ संचालन के प्रबंधन की जिम्मेवारी भी खुद की होगी.
इन जिलों में खुलेगा सेंटर : दुमका, देवघर, खूंटी, कोडरमा, सरायकेला-खरसावां, रांची, साहेबगंज, गिरिडीह, गोड्डा, सिमडेगा, गुमला, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा, गढ़वा, हजारीबाग, पाकुड़, बोकारो व धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें