22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी अभियान, बिहार-झारखंड समेत 19 राज्यों में सीबीआइ ने की छापेमारी

नयी दिल्ली : देशव्यापी अभियान के तहत सीबीआइ ने भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति, आपराधिक कदाचार व हथियारों की तस्करी के नये मामलों के सिलसिले में बिहार व झारखंड समेत 19 राज्यों में 110 स्थानों पर छापेमारी की. इस सिलसिले में जांच एजेंसी ने 30 नये मामले दर्ज किये हैं. ये मामले कई कंपनियों, फर्म […]

नयी दिल्ली : देशव्यापी अभियान के तहत सीबीआइ ने भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति, आपराधिक कदाचार व हथियारों की तस्करी के नये मामलों के सिलसिले में बिहार व झारखंड समेत 19 राज्यों में 110 स्थानों पर छापेमारी की. इस सिलसिले में जांच एजेंसी ने 30 नये मामले दर्ज किये हैं.
ये मामले कई कंपनियों, फर्म हाउसों और उनके प्रमोटरों व डायरेक्टरों, बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकारियों तथा अन्य व्यक्तियों के खिलाफ हैं. सीबीआइ ने रांची, बोकारो, पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर कोलकाता, राउरकेला, दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर पुणे, जयपुर, गोवा, रायपुर, हैदराबाद, मदुरै, लखनऊ, कानपुर, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में कार्रवाई की. जिन मामलों में छापेमारी की जा रही है, उनका ब्योरा अभियान पूरा होने तक गुप्त रखा जा रहा है.
सीबीआइ एक हफ्ते में यह दूसरी बार सघन अभियान चला रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का एलान किया था. इसी कड़ी में 11 जून को आयकर विभाग के 12 आला अफसर जबरन रिटायर किये गये थे. इनमें से कई अफसरों पर भ्रष्टाचार, अवैध और बेहिसाब संपत्ति जैसे गंभीर आरोप थे. 18 जून को केंद्र ने भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे कस्टम व सेंट्रल एक्साइज के 15 अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी.
110 स्थानों पर छापे, 30 नये केस दर्ज
देश में कहां-कहां : दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, गोवा, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश
किन मामलों में कार्रवाई : भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति, आपराधिक कदाचार, हथियारों की तस्करी व अन्य
किन पर केस दर्ज : कंपनियों व फर्म हाउसों के प्रमोटर व डायरेक्टर, बैंक तथा सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के अधिकारी व अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें