Advertisement
रांची : विवि महिलाकर्मियों को 180 दिन मातृत्व अवकाश का प्रस्ताव
रांची : राज्य के विश्वविद्यालयों के महिला शिक्षकों और कर्मियों को अब 180 दिन (वेतन सहित) का मातृत्व अवकाश मिलेगा. अब तक कर्मियों को 90 दिन (तीन माह) का अवकाश मिलता रहा है. उच्च शिक्षा निदेशक दिनेश प्रसाद द्वारा तैयार प्रस्ताव पर सोमवार को उच्च शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने अपनी स्वीकृति देते हुए […]
रांची : राज्य के विश्वविद्यालयों के महिला शिक्षकों और कर्मियों को अब 180 दिन (वेतन सहित) का मातृत्व अवकाश मिलेगा. अब तक कर्मियों को 90 दिन (तीन माह) का अवकाश मिलता रहा है. उच्च शिक्षा निदेशक दिनेश प्रसाद द्वारा तैयार प्रस्ताव पर सोमवार को उच्च शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने अपनी स्वीकृति देते हुए इसे शिक्षा मंत्री के पास भेजा है.
शिक्षा मंत्री द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा. केंद्र और यूजीसी के नियमानुसार राज्य सरकार ने प्रस्ताव तैयार किया है. यूजीसी के नियमानुसार महिलाअों द्वारा प्रस्तावित प्रसव की तारीख से आठ सप्ताह पहले तक की अवधि के लिए अौर बच्चे के जन्म के उपरांत शेष 18 सप्ताह का अवकाश लिया जा सकता है. नियमानुसार दो बच्चों के जन्म के बाद अगली संतान के जन्म पर अवकाश की अवधि घट जायेगी. वहीं दत्तक/धात्री महिला के लिए भी अवकाश की अवधि में अंतर रहेगा.
मातृत्व अवकाश लेनेवाली महिला को कहीं अन्य जगह कार्य नहीं करने की जानकारी अपने कार्यालय को देनी होगी, जबकि नियोक्ता की स्वीकृति मिलने पर ही महिला घर बैठे भी कार्य निबटा सकती हैं. हालांकि विभागीय मंत्री के अनुमोदन और कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि झारखंड के विवि महिला कर्मियों को मातृत्व अवकाश का लाभ किस प्रकार मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement