Advertisement
रांची : बड़े लोगों तक भी पहुंचेगी अवैध बंदोबस्ती की आंच
पुंदाग इलाके में अवैध बंदोबस्ती वाली जमीन का मामला रांची : पुंदाग इलाके में अवैध बंदोबस्ती वाली जमीन की जांच ठीक से हुई, तो उसकी आंच कई बड़े लोगों तक भी पहुंचेगी. इलाके में कई बड़े लोगों का जमीन पर कब्जा है. जमीन पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बन गयी है. इसका कॉमर्शियल इस्तेमाल भी किया जा […]
पुंदाग इलाके में अवैध बंदोबस्ती वाली जमीन का मामला
रांची : पुंदाग इलाके में अवैध बंदोबस्ती वाली जमीन की जांच ठीक से हुई, तो उसकी आंच कई बड़े लोगों तक भी पहुंचेगी. इलाके में कई बड़े लोगों का जमीन पर कब्जा है. जमीन पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बन गयी है. इसका कॉमर्शियल इस्तेमाल भी किया जा रहा है.
इलाके में कुछ ऐसे मामले भी हैं, जिसमें कई लोगों द्वारा बड़े-बड़े प्लॉट ले लिये गये हैं. उस पर चहारदीवारी भी करा दी गयी है. राजस्वकर्मियों द्वारा सारे लोगों को नोटिस भेज कर कागजात प्रस्तुत करने को कहा जायेगा. अफसरों का कहना है कि इसकी जांच निष्पक्षता होने पर अवैध जमाबंदी मामले में कई बड़े नाम भी सामने आयेंगे. इसमें राजस्व विभाग से जुड़े कर्मियों की संलिप्तता भी सामने आयेगी. इन गैरमजरूआ जमीन की बंदोबस्ती के कागजात में भारी घालमेल किया गया है.
न्यायालय में भी है मामला : यहां की जमीन बंदोबस्ती के कई मामले न्यायालय में भी हैं. जिनके नाम पर जमीन है, उन्होंने न्यायालय की शरण ली है. इसे लेकर पहले भी राजस्व विभाग की ओर से नोटिस किया गया था. कार्रवाई करने का प्रयास किया गया था. जमीन मालिकों ने दलील दी कि उनकी जमीन बिल्कुल सही है. किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है. इसलिए वे न्यायालय में गये.
राज्य गठन के समय से ही शुरू हुआ खेल : इलाके में जमीन का खेल राज्य गठन के समय से ही शुरू हुआ है. राज्य गठन के एक-दो साल पहले भी अवैध कब्जा की बातें सामने आयी थीं, लेकिन राज्य बनते ही जमीन पर कब्जा तेजी से शुरू हो गया. यह चर्चा थी कि कुछ बड़े अफसरों ने भी जमीन ले रखी है. इसके बाद से जमीन पर कब्जा निरंतर होता रहा. राजस्वकर्मियों का कहना है कि कइयों की जमीन सही है, लेकिन कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने पहले जमीन पर कब्जा किया. बाद में कागजात दुरुस्त कराये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement