Advertisement
रांची : मेदांता के डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाला हुआ गिरफ्तार
रांची : मेदांता के चिकित्सक सर्जन मो अली से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने अपराधी शमशेर को गिरफ्तार कर लिया है. वह बेड़ो थाना क्षेत्र के केशा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है. शमशेर पुराना अपराधी है. पुलिस ने […]
रांची : मेदांता के चिकित्सक सर्जन मो अली से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने अपराधी शमशेर को गिरफ्तार कर लिया है. वह बेड़ो थाना क्षेत्र के केशा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है. शमशेर पुराना अपराधी है.
पुलिस ने उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह गुमला के सिसई में लूट-डकैती के केस में वांछित रहा था. उसने चिकित्सक को रंगदारी के लिए फोन करने की बात स्वीकार कर ली है. उसने बताया कि उसका फुफेरा भाई डॉ अली की गाड़ी चलाता था. लेकिन उसने चिकित्सक के व्यवहार से नाराज होकर नौकरी छोड़ दी थी.
वह जानता था कि चिकित्सक के पास काफी धन है. इसलिए उसने नौकरी छोड़ने के बाद चिकित्सक से रंगदारी मांगने की योजना तैयार की. योजना तैयार कर उसने शमशेर को चिकित्सक का घर दिखाया. इसके बाद शमशेर ने पीएलएफआइ के उग्रवादियों के नाम पर लेवी की मांग की. पुलिस के अनुसार चिकित्सक से पहले 60 लाख, फिर बाद में 50 लाख रंगदारी की मांग की गयी थी.
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने चिकित्सक से रंगदारी मांगने की घटना में शामिल होने के आरोप में चिकित्सक के चालक मो अशफाक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. उसने शमशेर की संलिप्तता के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी.
मालूम हो कि चालक अशफाक ने डॉ मो अली के यहां चार माह तक नौकरी की थी. एक माह पूर्व उसने नौकरी छोड़ दी थी. वह जानता था कि डॉक्टर मो अली के पास बहुत पैसा है, इसलिए उसके द्वारा उग्रवादियों के नाम पर रंगदारी मांगने के पीछे मंशा यह थी कि डॉक्टर डर से पुलिस के पास नहीं जायेंगे और पैसा आसानी से मिल जायेगा. लेकिन,ऐसा हुआ नहीं और वह पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement