रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शुक्रवार को आयुष्मान भारत योजना तथा एक जुलाई से शुरू टीबी व कुष्ठ रोगी खोज अभियान की समीक्षा की. अाइपीएच सभागार, नामकुम में अायोजित समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा कि 23 सितंबर को बड़े कार्यक्रम के जरिये आयुष्मान भारत की उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी.
Advertisement
23 सितंबर को आयुष्मान दिवस का होगा आयोजन
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शुक्रवार को आयुष्मान भारत योजना तथा एक जुलाई से शुरू टीबी व कुष्ठ रोगी खोज अभियान की समीक्षा की. अाइपीएच सभागार, नामकुम में अायोजित समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा कि 23 सितंबर को बड़े कार्यक्रम के जरिये आयुष्मान भारत की उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी. सभी जिलों […]
सभी जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम में जिलों के विधायक, सांसद एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. उस दौरान सरकार उत्कृष्ट कार्य करनेवाले जिलों को सम्मानित करेगी.
विभागीय सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी मेडिकल कॉलेजों के अलावा पाकुड़, सिमडेगा, देवघर, गुमला, साहेबगंज, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम व अन्य जिलों में आयुष्मान भारत कार्यक्रम में सुधार लाने का निर्देश दिया तथा सभी जिलों के सिविल सर्जनों से कहा कि वे सदर अस्पताल, रांची के कार्य प्रदर्शन की जानकारी लें तथा इसका अनुकरण करें.
समीक्षा में पाया गया कि सिमडेगा में पिछले वर्ष समेकित कुष्ठ एवं यक्ष्मा रोगी खोज अभियान के दौरान सहिया को भुगतान नहीं होने से कार्यक्रम प्रभावित हुआ था. जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सहिया को जल्द से जल्द भुगतान करें. बैठक में निदेशक रिम्स, निदेशक एमजीएम, निदेशक पीएमसीएच, अभियान निदेशक, सिविल सर्जन, एनएचएम के पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement