22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प्यासे हैं सांसद और विधायक के फंड से बने प्याऊ

राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए बनाये गये थे, आज बदहाल पड़े हैं रांची : राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए सांसद, विधायक और नगर निगम की ओर से राजधानी में जगह-जगह प्याऊ स्थापित किये गये हैं. फूल-माला लगाकर नेताजी ने प्याऊ का उदघाटन तो कर दिया, लेकिन उसके बाद वे दोबारा यहां झांकने तक […]

राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए बनाये गये थे, आज बदहाल पड़े हैं
रांची : राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए सांसद, विधायक और नगर निगम की ओर से राजधानी में जगह-जगह प्याऊ स्थापित किये गये हैं. फूल-माला लगाकर नेताजी ने प्याऊ का उदघाटन तो कर दिया, लेकिन उसके बाद वे दोबारा यहां झांकने तक नहीं आये. गुरुवार को प्रभात खबर की टीम ने शहर में जगह-जगह स्थापित प्याऊ का जायजा लिया.
इस दौरान करीब दर्जन भर से अधिक ऐसे प्याऊ मिले, जो उदघाटन के कुछ दिनों तक तो पानी देते रहे, लेकिन उसके बाद खराब हो गये. उसके बाद अब तक इनकी मरम्मत न तो नेताजी ने करायी और न ही रांची नगर निगम ने इनकी सुध ली. यानी राहगीरों की प्यास बुझाने के मकसद से लगाये ये प्याऊ खुद प्यासे हैं. इस मामले में रांची नगर निगम के अधिकारियों का भी अपना ही तर्क है.
सड़क किनारे बनाये गये प्याऊ का मेंटेनेंस कौन करता है, इसकी जानकारी नहीं है. ये प्याऊ नगर निगम को हैंडओवर भी नहीं किये गये हैं. हां! गली-मोहल्ले में सांसद और विधायक फंड से निर्मित डीप बोरवेल की देखरेख नगर निगम ही करता है, जो हमें विधिवत रूप से हैंडओवर किये गये हैं.
मृत्युंजय पांडेय, सिटी मैनेजर, रांची नगर निगम
लायंस क्लब ऑफ रांची इस्ट द्वारा अलबर्ट एक्का चौक पर बनाये गये प्याऊ के कारण यहां ट्रैफिक भी बाधित हो रही है. सुधा डेयरी जैसे काउंटर में इसका निर्माण किया गया है. प्याऊ के अलावा भी काफी जगह घेर दिया गया है. अगर इसके बाउंड्री वॉल को तोड़ कर छोटा कर दिया जाये, तो कोकर से जाने वाले वाहन यहां पर आराम से चडरी की ओर और चडरी की ओर से आने वाले वाहन आराम से थड़पखना की ओर मुड़ सकते हैं.
सितंबर में हो सकता है चेंबर का चुनाव
रांची. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (झारखंड चेंबर) के चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. इस बार चेंबर चुनाव सितंबर के मध्य तक होने की संभावना है. टीमें बनाने की तैयारी जोरों पर है. एक गुट में किशोर मंत्री और दूसरे गुट में कुणाल अजमानी व सोनी मेहता का नाम ऊपर चल रहा है. कुणाल अजमानी और सोनी मेहता में से कौन टीम का नेतृत्व करेगा, इस पर अभी अंतिम सहमति नहीं बन पायी है. दो-तीन दिनों के भीतर इस पर अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें