Advertisement
रांची : जल संरक्षण हर एक व्यक्ति का एजेंडा बने : नगर आयुक्त
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में बुधवार को जल शक्ति अभियान के तहत ‘एक दिवसीय जिलास्तरीय उन्नमुखीकरण’ कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गये जल संचयन अभियान के तहत जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्य करेगा. कार्यक्रम को नगर आयुक्त मनोज कुमार और […]
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में बुधवार को जल शक्ति अभियान के तहत ‘एक दिवसीय जिलास्तरीय उन्नमुखीकरण’ कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गये जल संचयन अभियान के तहत जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्य करेगा.
कार्यक्रम को नगर आयुक्त मनोज कुमार और डीडीसी दिव्यांशु झा ने भी संबोधित किया. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि आज से 10 वर्ष पहले शहर के सभी सड़कों के किनारे हरे भरे पेड़ थे. अब शहर में पेड़ लगाने की जगह नहीं बची है.
लेकिन हम शहर के बाहर के एनएच के किनारे पौधरोपण कर सकते हैं. मौके पर अतिथियों ने सामूहिक रूप से विवि परिसर में पौधरोपण भी किया. कार्यक्रम में एसएसपी अनीश गुप्ता, जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी सहित काफी संख्या में विवि के छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement